Raigarh News: कचरा कलेक्शन सेंटर में भीषण आग, गौशाला इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड

Raigarh News: कचरा कलेक्शन सेंटर में भीषण आग, गौशाला इलाके में मचा हड़कंप, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड Raigarh garbage center fire

  • Reported By: Avinash Pathak

    ,
  •  
  • Publish Date - October 20, 2025 / 05:31 PM IST,
    Updated On - October 20, 2025 / 06:12 PM IST

Raigarh News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • कचरा कलेक्शन सेंटर में लगी आग।
  • शॉट सर्किट से लगी आग।
  • गौशाला इलाके में है निगम का कचरा कलेक्शन सेंटर।

रायगढ़: Raigarh News:  शहर के गौशाला इलाके में स्थित नगर निगम के कचरा कलेक्शन सेंटर में आज अचानक आग लग गई। जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है।

Raigarh News:  जैसे ही आग लगने की सूचना मिली फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिशों में जुट गई है। सेंटर में बड़ी मात्रा में सूखा और ज्वलनशील कचरा मौजूद होने के कारण आग तेजी से फैल गई।

यह भी पढ़ें

"रायगढ़ कचरा सेंटर में आग लगने का कारण क्या था?"

रायगढ़ कचरा सेंटर में आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है, हालांकि प्रशासन इसकी विस्तृत जांच कर रहा है।

"क्या रायगढ़ आग की घटना में कोई घायल हुआ है?"

अब तक की जानकारी के अनुसार रायगढ़ कचरा सेंटर आग की घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

"रायगढ़ कचरा सेंटर की आग पर काबू पाने में कितनी देर लगी?"

रायगढ़ फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने की कोशिशें तुरंत शुरू कीं, लेकिन सूखे कचरे की वजह से आग तेजी से फैल गई, जिससे प्रयासों में समय लग रहा है।