GOOD NEWS: भानुप्रतापपुर को जल्द मिलेगी ये सौगात, महाराष्ट्र के इस शहर से जुड़ेगी कनेक्टिविटी, रेलवे ने बनाया ऐसा प्लान

Bhanupratappur railway station: केंद्रीय सरकार की विकाससील नीति के तहत आने वाले समय में भानुप्रतापपुर के पंख निश्चित ही लगने वाले हैं।

GOOD NEWS: भानुप्रतापपुर को जल्द मिलेगी ये सौगात, महाराष्ट्र के इस शहर से जुड़ेगी कनेक्टिविटी, रेलवे ने बनाया ऐसा प्लान

BHANUPRATAPPUR

Modified Date: December 3, 2022 / 03:29 pm IST
Published Date: August 10, 2022 1:17 am IST

भानुप्रतापपुर। Bhanupratappur railway station: केंद्रीय सरकार की विकाससील नीति के तहत आने वाले समय में भानुप्रतापपुर के पंख निश्चित ही लगने वाले हैं। भानुप्रतापपुर के विकास को इसकी भौगोलिक स्थिति के कारण अब कोई भी नजर अंदाज नहीं कर सकेगा। केंद्रीय सरकार के रेल मंत्रालय ने अब भानुप्रतापपुर को महाराष्ट्र के गढ़चिरोली स्टेशन से जोड़ने का मन बनाया है। इस 135 किलोमीटर लम्बी रेल लाइन के सर्वे के लिए टेंडर भी निकालने की पूरी तैयारी कर ली गई है।

Read More: दुखदः जाने-माने अंपायर का भीषण सड़क हादसे में निधन, खेल जगत शोक में डूबा

सर्वे के लिए 3,37,50,000 रूपये का बजट भी तैयार हो चुका है, जिसमे सर्वे कम्पनियां आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक (ड्रोन लगे 3D कैमरे) सुविधाओं से अतिशीघ्र मैदानी सर्वे का काम करके सरकार रिपोर्ट  सौंपेगी।

 ⁠

Read More: IAS टीना डाबी के नाम पर ठगी, whatsapp पर फोटो लगाकर कर रहा था ये मांग

रेलवे लाइन के लिए सभी प्रारंभिक प्रक्रिया पूर्ण होने पर उसके लिए भी टेंडर जारी किए जाएंगे। आने वाले कुछ वर्षों में भानुप्रतापपुर भी गढ़चिरोली से रेल मार्ग से जुड़ जाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में