Raipur Crime News: राजधानी की सड़कों पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव ने मचाया उत्पात, हंगामे के बाद लहराई पिस्टल, वीडियो हो रहा वायरल

Raipur Crime News: रायपुर के बैजनाथ पारा में इलाके में यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव राहुल ठाकुर ने जमकर उत्पात मचाया।

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 07:07 AM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 07:09 AM IST

Raipur Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के बैजनाथ पारा में इलाके में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया।
  • युवक ने कई वाहनों को मारी टक्कर।
  • पुलिस ने आरोपी राहुल ठाकुर को लिया हिरासत में।

Raipur Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां रायपुर के बैजनाथ पारा में इलाके में एक युवक ने तेज रफ़्तार से स्कॉर्पियों चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया। युवक ने तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर भी मारी। इस दौरान वहां मौजूद कई लोग बाल-बाल बचे। इसके बाद लोगों ने युवक को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। लोगों की पिटाई से बचने के लिए आरोपी युवक अपनी गाड़ी से फरार हो गया, लेकिन कुछ ही देर बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

लोगों ने की स्कॉर्पियों चालक पिटाई

Raipur Crime News: तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चलाकर उत्पात मचाने वाले युवक की पहचान राहुल ठाकुर के रूप में हुई है। राहुल ठाकुर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव के पद पर पदस्थ है। राहुल ठाकुर ने बैजनाथ पारा में इलाके में एक युवक ने तेज रफ़्तार से स्कॉर्पियों चलाते हुए जमकर उत्पात मचाया। तेज रफ़्तार में गाड़ी चलाते हुए कई वाहनों को टक्कर भी मारी।

पुलिस ने आरोपियों को लिया हिरासत में

Raipur Crime News:  इसके बाद स्थानीय लोगों ने राहुल ठाकुर और उसके साथियों की जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद आरोपी युवक अपनी गाड़ी लेकर मौके से फरार हुआ, लेकिन कुछ देर बाद ही वो पिस्टल लेकर वापस लौटा। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने राहुल ठाकुर और पारस वाधवा हिरासत में लिया। इस घटना के बाद स्थानीय रहवासियों आक्रोशित हो गए और कोतवाली थाना पहुंचे। स्थानीय लोगों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

इन्हे भी पढ़ें:-