Raipur: BJP also celebrated Hareli festival
रायपुर : Raipur: BJP also celebrated Hareli festival भारतीय जनता पार्टी ने भी आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में हरेली त्यौहार मनाया । भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारी और कार्यकर्ता आज छत्तीसगढ़ की पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होकर कुशाभाऊ ठाकरे परिसर पहुंची, जहां पर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और पूर्व मंत्री केदार कश्यप के साथ कृषि यंत्रों की परंपरागत ढंग से पूजा अर्चना की। महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर सुआ नाच किया, फुगड़ी भी खेली और जमकर सेल्फी भी ली। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और केदार कश्यप ने गैडी भी चढ़ी ।
Raipur: BJP also celebrated Hareli festival भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत ने कहा कि हरेली के मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के खेल, खेले भगवान शिव और कृषि यंत्रों की पूजा कर छत्तीसगढ़ की सुख समृद्धि शांति और प्रदेश में भाजपा को सरकार बनाने की कामना की है। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने हरेली में भाजपा हमारी नकल कर रही है सीएम भूपेश बघेल के इस बयान का पलटवार करते हुए कहा कि सीएम भूपेश बघेल दिखावा न करें । हरेली का त्योहार भूपेश बघेल के आने के बाद से मनाया जा रहा है ऐसा नहीं है। हमारी संस्कृति और सभ्यता समृद्ध है ।