Raipur Old pension scheme news

ऐसा हुआ तो बढ़ जाएगी शिक्षकों की मुश्किलें, चुनावी साल में सिरदर्द बनेगा OPS का जिन्न, प्रदेश में उलझा पुरानी पेंशन का पेंच

Raipur Old pension scheme news छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा पिछले साल ही हो चुकी है, लेकिन इसकी पेंच सुलझने की बजाए

Edited By :   Modified Date:  February 17, 2023 / 07:17 PM IST, Published Date : February 17, 2023/5:02 pm IST

Raipur Old pension scheme news: रायपुर। छत्तीसगढ़ में पुरानी पेंशन लागू करने की घोषणा पिछले साल ही हो चुकी है, लेकिन इसकी पेंच सुलझने की बजाए उलझते जा रही है। बल्कि, पुरानी पेंशन लागू करने के लिए पिछले साल जिन कर्मचारी संगठनों ने सरकार का सम्मान किया। अब वही संगठन सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर चुका है।

Raipur Old pension scheme news: दरअसल सरकारी कर्मचारियों में सबसे बड़ा तबका शिक्षकों का है। करीब एक लाख 60 हजार शिक्षक वो हैं, जिनकी नियुक्ति शिक्षाकर्मी के रूप में हुई। लेकिन संख्या बल के दम पर खुद का संविलियन कराकर शिक्षक बनने में कामयाब हो गए। इनकी नियुक्ति 1998 से शुरू हुई थी। 2012 से इनका एनपीएस लागू हुई और 2018 में इनका संविलियन कर इन्हें शिक्षक बनाया गया।

Raipur Old pension scheme news: शासन 2018 से इनकी सेवा को मानते हुए पुरानी पेंशन योजना ऑफर कर रहा है। ऐसा हुआ तो हजारों शिक्षक ऐसे होंगे जो 10 साल की रेगुलर सेवा भी पूरी नहीं कर पाएंगे और वो रिटायर हो जाएंगे। उन्हें पेंशन का पूरा फायदा नहीं मिलेगा। इसी के चलते ये शिक्षक अपनी भर्ती दिनांक से ओपीएस देने की मांग कर रहे हैं।

Raipur Old pension scheme news: वहीं, दूसरा पेंच रेगुलर कर्मचारियों के स्तर पर भी है। पुरानी पेंशन पाने के लिए उन्हें शपथ पत्र देने को कहा जा रहा है, जिसमें रिटायर होने पर राज्यांश की राशि सरकार को लौटाने होगा। कर्मचारियों का विरोध है कि यदि उस वक्त एनएसडीएल से राज्यांश मिलने में देर हुई तो उन्हें फिर घर से पैसे देने पड़ जाएंगे। कुल मिलाकर, चुनाव से ठीक पहले ओपीएस का जिन्न एक बार फिर सामने हैं।

ये भी पढ़ें- सीएम के घर के बाहर मिली बम की सूचना, मौके पर पहुंचे आधिकारी, बढ़ाई गई सुरक्षा

ये भी पढ़ें- बागेश्वर धाम में शादी की तैयारियां पूरी, महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेकर दूल्हा-दुल्हन लेंगे सात फेरे

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें