Raipur News
रायपुर: Raipur News, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ, रायपुर मंडल का द्विवार्षिक अधिवेशन आज छत्तीसगढ़ तेलुगु महासंगम, श्रीनगर स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में भारतीय मजदूर संघ, छत्तीसगढ़ राज्य के महामंत्री दिनेश पांडे, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मजदूर संघ के महामंत्री तिरुमलेश नायडू तथा भारतीय मजदूर संघ रायपुर जिला महामंत्री परमेश्वर कन्नौजे विशेष रूप से उपस्थित रहे। अधिवेशन की अध्यक्षता अभिषेक रेडी ने की।
Raipur News, अधिवेशन में नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें टाटा बाबु राव को मंडल अध्यक्ष और सुरेश देवांगन को मंडल सचिव नियुक्त किया गया। वहीं छत्तीसगढ़ रेल प्रभार की जिम्मेदारी कोमल साहू को सौंपी गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मजदूर संघ मजदूरों के हितों और अधिकारों की रक्षा के लिए लगातार आवाज उठाएगा। सभी कर्मचारियों से नियमित संवाद और समन्वय बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया। नई कार्यकारिणी आगामी दो वर्षों तक वैध रहेगी और मजदूरों के कल्याण के लिए संकल्पित होकर कार्य करेगी।
read more: Tikamgarh News: युवती ने शख्स को बंधक बनाया, फिर अश्लील वीडियो बनाकर करने लगी इस चीज की मांग