BJP MP Janardan Mishra: ‘नसबंदी के बाद भी बच्चे पैदा करने की सुविधा…’ अस्पताल के लोकार्पण पर बीजेपी सांसद का ऐसा बयान, मंच पर ही मच गया बवाल
BJP MP Janardan Mishra: ‘नसबंदी के बाद भी बच्चे पैदा करने की सुविधा...’ अस्पताल के लोकार्पण पर बीजेपी सांसद का ऐसा बयान, मंच पर ही मच गया बवाल
BJP MP Janardan Mishra/Image Source: IBC24
- रीवा सांसद का विवादित बयान,
- डॉक्टरों ने जताई नाराजगी,
- सोशल मीडिया पर वायरल,
रीवा: Rewa News: अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं। रीवा जिला अस्पताल के नए ओपीडी भवन और 100 से 200 बिस्तर वाले वार्ड के लोकार्पण कार्यक्रम में उन्होंने ऐसा बयान दे दिया जिससे डॉक्टरों में नाराज़गी देखने को मिली और मंच पर मौजूद लोग हँस पड़े। BJP MP Janardan Mishra
BJP MP Janardan Mishra: सांसद मिश्रा ने मंच से कहा की नसबंदी के बाद भी अगर बच्चा पैदा करने की स्थिति हो जाए इस तरह के डॉक्टर किसी दूसरे अस्पताल में नहीं हैं लेकिन इस अस्पताल में मौजूद हैं। उनका यह बयान डॉक्टरों की तारीफ़ के रूप में था लेकिन शब्दावली के कारण यह विवाद का विषय बन गया। सांसद मिश्रा यहीं नहीं रुके। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन का जिक्र करते हुए कभी इसे 2047 का मिशन बताया तो कभी 1947 का। कार्यक्रम में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल भी मौजूद थे।
BJP MP Janardan Mishra: सांसद के इस बयान पर डॉक्टरों ने नाराज़गी जताई वहीं आमजन ने इसे मज़ाकिया अंदाज़ में लिया। जनार्दन मिश्रा अपने अलग अंदाज़ और विवादित बयानों के लिए अक्सर सुर्ख़ियों में रहते हैं। हाल ही में वे बच्चों को नहलाने-धुलाने और नाखून काटते हुए भी चर्चा में आए थे और अब अस्पताल के मंच से दिया गया उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़े
- रिटायरमेंट की पाई-पाई लुटी! रायपुर में महिला से 42 लाख की ठगी, इस केस में फंसाने की धमकी देकर उड़ाए पैसे
- पत्नी बनी जल्लाद! पति को छत से फेंका, सास को भी जमकर पीटा, मामूली झगड़े ने लिया खतरनाक मोड़
- प्रेम विवाह के 18 महीने बाद दर्दनाक अंत, पत्नी की फांसी पर झूलती मिली लाश, मायके वालों ने कहा- मारकर लटकाया
- 33 दिन का आंदोलन, इतने NHM कर्मचारी बर्खास्त… अब ड्यूटी पर लौटे! हड़ताल खत्म कर सभी ने दी जॉइनिंग

Facebook



