Raipur News, Raipur News
रायपुर: Raipur News, छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पुलिस पर ऑनलाइन चालान के जरिए वसूली का आरोप लगाया है । इसको लेकर कांग्रेसी आज पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, रायपुर ग्रामीण के पूर्व प्रत्याशी पंकज शर्मा और कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन के नेतृत्व में एसएसपी कार्यालय पहुंचे और प्रदर्शन किया।
कांग्रेसियों ने एडिशनल SP को ज्ञापन सौंपते हुए धमकी दी है कि अगर ये वसूली बंद नहीं हुई तो कांग्रेसी पीड़ितों के साथ प्रदर्शन करेंगे । कांग्रेस के शहर जिला अध्यक्ष श्रीकुमार मेनन ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ पुलिस राजधानी की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की बजाए ऑनलाइन चालान भेजकर गरीब ऑटो चालकों, दुपहिया चालकों से मनमानी वसूली कर रही है । उन्होंने तो यहां तक आरोप लगाया कि सरकार एक ओर महिलाओं को महतारी वंदन के नाम पर 1000 रुपए दे रही है, तो वहीं दूसरी ओर उनके घर के पुरुषों से इस तरह नियम विरुद्ध ऑनलाइन चालान भेजकर उससे कई गुना वसूल रही है।
Raipur News, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने कहा कि शहर के एक दर्जन से अधिक सिग्नल बंद पड़े हुए हैं कहीं पर भी कोई ट्रैफिक संकेत नहीं है । सड़कों पर घंटे ट्रैफिक जाम लगा रहता है जिसे कंट्रोल करने वाला कोई ट्रैफिक पुलिस वाला नहीं दिखता। ट्रैफिक पुलिस केवल ऑनलाइन चालान भेजकर अपनी ड्यूटी पूरी कर रही है । पिछले 1 साल में राजधानी में ही ऑनलाइन चालान भेज कर चार करोड़ की वसूली की गई है ।
इस पर एडिशनल एसपी लखन पटले ने कहा कि ट्रैफिक पुलिस कानून तोड़ने वालों पर ही कार्यवाही कर रही है। इनके द्वारा की गई शिकायत की जांच की जाएगी ।