राजधानी में बढ़ रहा अपराध, एक्शन में आई पुलिस, घर-घर घुसकर कर रही अपराधियों की तलाश

राजधानी में बढ़ रहा अपराध, एक्शन में आई पुलिस, घर-घर घुसकर कर रही अपराधियों की तलाश! raipur police is now looking for criminals

  •  
  • Publish Date - November 5, 2022 / 05:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

रायपुर। raipur police is now looking for criminals राजधानी रायपुर मे पिछले कुछ दिनों से लूटपाट, चाकूबाजी जैसे कई अराधिक घटनाएं सामने आ रहे है। लागातार अपरा​धी पुलिस को चुनौती देते नजर आ रहे। बढ़ रे इस अपरा को लेकर पुलिस ने तलाशी अभियान शुरु की है। पुलिस ने अपराधियों के घर—घर जाकर खोज करेंगे।

Read More: प्रदेश के शिक्षा मंत्री जल्द देंगे छात्रों को नई सौगात, नई शिक्षा नीति को लेकर कही ये बात 

raipur police is now looking for criminals राजधानी पुलिस अपराध को अंकुश लगाने के लिए तलाशी ​अभियान शुरु की है। पुलिस के इस अभियान से बाहरी कॉलोनियों में अपराधियों की तलाशी की जाएगी। वहीं पुलिस पड़ोंसियों से भी पूछताछ कर रही है।

Read More: प्लास्टिक जूता की फैक्टरी में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दिए आग के गोले, मची अफरा-तफरी

पुलिस के इस अभियान में 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी सर्चिंग कर रही है और सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है। बता दें कि राजधानी पुलिस को पिछले कुछ दिनों से अपराधिक घटनाएं की सूचना मिल रही है। जिससे पुलिस पूरी तरह से परेशान हो चुकी है। जिसके बाद यह अभियान शुरू किया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक