Reported By: Sandeep Shukla
,Raipur Crime News/Image Credit: luckysandeeps Instagram
रायपुर: Raipur Crime News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीती रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात जांच के दौरान एक इनोवा गाड़ी से लगभग दो करोड़ रुपए बरामद किए। इनोवा में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे। ये सभी लोग आमानाका थाने से नागपुर जाने वाली सड़क की ओर बढ़ रहे थे। संदिग्ध लगने पर प्रशिक्षु IPS Csp अमन झा के नेतृत्व में गाड़ी को रोका गया। जांच करने पर गाड़ी में सवार लोगों की गतिविधि संदिग्ध लगी जिसके बाद पुलिस टीम ने जांच बढ़ाई। जांच के दौरान पुलिस टीम को सीट के नीचे एक चेंबर मिला और जब उस चेंबर की जब जांच की गई तो पुलिस टीम के भी होश उड़ गए। ऐसा इसलिए क्योंकि, सीट के नीचे बने चेंबर से पुलिस ने नोटों का जखीरा बरामद किया। भारी मात्रा में नगदी मिलने के बाद पुलिस ने इनोवा में सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है।