राजधानीवासी गणतंत्र दिवस के दिन इन सड़कों पर जाने से बचें, ट्रैफिक पुलिस ने की जारी रोड एडवाइजरी

राजधानीवासी गणतंत्र दिवस के दिन इन सड़कों पर जाने से बचेंः Raipur PoliceRoad advisory issued for Republic Day

  •  
  • Publish Date - January 24, 2022 / 07:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:14 PM IST

रायपुरः Raipur Police Road advisory issued  राजधानी रायपुर के पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनजर रायपुर पुलिस ने रोड एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने परेड ग्राउंड जाने वाले सभी मार्गों पर सुबह 8 बजे से 10 बजे तक सामान्य यातायात को प्रतिबंधित किया है। इसके साथ ही कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आगंतुक के वाहनों के पार्किंग के लाल एवं हरा कार पास जारी किया है।

Read more :  एक अश्लील MMS के कारण इस खूबसूरत एक्ट्रेस को छोड़ना पड़ा बॉलीवुड, बर्बाद हो गया करियर 

Raipur Police Road advisory issued  जारी रोड एडवाइजरी के मुताबिक लाल कार पास धारी वाहन चालक अपने वाहन सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी चौक से छत्तीसगढ़ club chauk होते हुए कुंदन पहले से पुलिस ट्रांजिट मेष होते हुए एमटी गेट से प्रवेश कर पुलिस ऑफिसर में स्थित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।

Read more : एक अश्लील MMS के कारण इस खूबसूरत एक्ट्रेस को छोड़ना पड़ा बॉलीवुड, बर्बाद हो गया करियर 

वहीं हरा कार पास धारी वाहनों सिविल लाइन की ओर से पीडब्ल्यूडी छत्तीसगढ़ कॉलेज चौक कुंदन पैलेस टर्निंग से सेंट पॉल स्कूल पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे। इसके अलावा जिन वाहन चालकों के पास कोई पास नहीं है वे महिला थाना चौक से सीधे सेंट पॉल स्कूल पार्किंग में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश करेंगे।