ब्लू वाटर खदान में डूबे 3 युवक, दो युवक का शव बरामद…

ब्लू वाटर खदान में डूबे 3 युवक, दो युवक का शव बरामद : 3 youths drowned in blue water mine, bodies of two youths recovered...

  •  
  • Publish Date - June 11, 2023 / 08:48 PM IST,
    Updated On - June 11, 2023 / 08:48 PM IST

BJP National Secretary Pankaja Munde spoke on Ladli Bahna

रायपुर । राजधानी रायपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आई है। रायपुर एयरपोर्ट के सामने ब्लू वाटर खदान में 3 युवक डूब गए है। जिनमें से 2 युवक की मौत हो गई है। जिनका शव बरामद कर लिया गया है। एक युवक की तलाश जारी है। तीनों युवक गाजीनगर बीरगांव के रहने वाले है। यह पूरा मामला माना थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े :  हलचल मचाने को तैयार है महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज पर देगी जबरदस्त रेंज, कीमत सिर्फ .