इस प्रदेश में पर्यटन मंडल के रिसॉर्ट एवं होटलों में 50 प्रतिशत की छूट, यहां से कर सकते हैं ऑनलाइन बुक
इस प्रदेश में पर्यटन मंडल के रिसॉर्ट एवं होटलों में 50 प्रतिशत की छूट, यहां से कर सकते हैं ऑनलाइन बुक
रायपुर । छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल ने अपने रिसॉर्ट एवं होटलों में पर्यटकों के ठहरने और कक्ष आरक्षण में 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2019 तक 50 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है।पर्यटन मंडल द्वारा राज्य में आने वाले पर्यटकों को मंडल द्वारा संचालित रिसॉर्ट, होटलों में ठहरने एवं कक्ष आरक्षण दरों में समय-समय पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाती है।
ये भी पढ़ें- गठबंधन सरकार पर गंभीर खतरा, 11 विधायक इस्तीफा देने विधानसभा अध्यक्ष…
वन विभाग के अभ्यारण मॉनसून में बंद रहते हैं। वन क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण पर्यटकों, आगन्तुकों का आगमन कम हो जाता है। इसको देखते हुए पर्यटन प्रोत्साहन को दृष्टि से पर्यटकों, आगन्तुकों को आकर्षित करने हेतु छत्तीसगढ़ पर्यटन मण्डल द्वारा प्रदेश के वन क्षेत्रों में संचालित- जोहार टूरिस्ट रिसार्ट, मोहदा (बारनवापारा) जिला बलौदाबाजार-भाटापारा, जोहार टूरिस्ट रिसार्ट आमाडोब, जिला मुंगेली, जोहार टूरिस्ट रिसार्ट सरोधादादर, जिला कबीरधाम एवं जोहार टूरिस्ट रिसार्ट कबीरचबूतरा, जिला बिलासपुर इकाईयों में कक्षों के आरक्षण पर 1 जुलाई से 31 अक्टूबर 2019 तक यूरोपियन प्लॉन में कक्ष आरक्षण हेतु 50 प्रतिशत मानसून छूट की सुविधा प्रदान की जाएगी।
ये भी पढ़ें- अमर्त्य सेन ने जय श्रीराम के नारे को बताया बंगाली संस्कृति से बाहर,…
इन रिसॉर्ट, होटलों में कक्ष आरक्षण के लिये ऑन लाईन बुकिंग करायी जा सकती है। संबंधित होटल, रिसॉर्ट, पर्यटक सूचना केन्द्र, काल सेन्टर के माध्यम से भी आरक्षण करवाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त सूचना केन्द्र, संबंधित रिसॉर्ट एवं पर्यटन से संबंधित अन्य विस्तृत जानकारी टोल फ्री नम्बर 1-800-102-6415 तथा वेबसाइट www.tourism.cg.gov.in पर प्राप्त की जा सकती हैं।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/zsIRkfuzKrM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



