Barwani Bus Accident News
रायपुर: Road Accident in Raipur पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में हादसा का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। आए दिन अलग अलग इलाकों से सड़क हादसे की खबर सामने आते रहता है। इसी बीच खबर आ रही है कि राजाधानी रायपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई।
Road Accident in Raipur जानकारी के अनुसार, मामला टिकरापारा संजय नगर इलाके का है। जहां एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार नाबालिक को रौंद दिया। बताया जा रहा है कि मृतक बालक हॉकर का काम करता था। इसी दौरान वे साइकिल से पेपर बांटने के लिए निकला था। तभी एक तेज रफ्तार कार ने बालक को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की वारदात अब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। घटना के बाद पुलिस अब अज्ञात कार की तलाश में जुट गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर कार चालक की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।