Abhanpur Girls Library: ना पानी, ना बिजली, ना वॉशरूम… बालिकाओं के लिए खुला पुस्तकालय अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा, ताले में बंद हुई ज्ञान की दुनिया
ना पानी, ना बिजली, ना वॉशरूम... बालिकाओं के लिए खुला पुस्तकालय अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा..Abhanpur Girls Library: No water, no electricity
Abhanpur Girls Library | Image Source | IBC24
- अभनपुर में छात्राओं के लिए खोला गया पुस्तकालय,
- एक महीने के भीतर पुस्तकालय अव्यवस्था का शिकार,
- ताले में बंद हुई ज्ञान की दुनिया,
अभनपुर: Abhanpur Girls Library: महिला बाल विकास विभाग एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक माह पूर्व अभनपुर में छात्राओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया पुस्तकालय अब अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुका है। पुस्तकालय में अब ताला लटका हुआ है और वहां आने वाली छात्राएं सुविधाओं के अभाव में लौटने को मजबूर हैं।
Abhanpur Girls Library: पुस्तकालय में न तो वॉशरूम की व्यवस्था है, न पीने के पानी की सुविधा, और न ही बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ऐसे हालात में छात्राओं के लिए वहां जाकर अध्ययन करना बेहद कठिन हो गया है। स्थानीय छात्राओं और उनके अभिभावकों में इसको लेकर भारी नाराजगी है।
Abhanpur Girls Library: जब इस गंभीर मामले में आईबीसी 24 की टीम ने महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी से जवाब मांगा तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि इस मामले पर सीधे एसडीएम से संपर्क किया जाए। वहीं जब एसडीएम से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अब तक इस समस्या की जानकारी नहीं थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे तत्काल संज्ञान लेकर पुस्तकालय में पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराएंगे।
Abhanpur Girls Library: गौरतलब है कि इस पुस्तकालय का उद्घाटन महज एक माह पूर्व अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया गया था। उद्घाटन के समय इसे छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया था लेकिन हकीकत में यह पहल शुरुआत से ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई है।

Facebook



