Abhanpur Girls Library: ना पानी, ना बिजली, ना वॉशरूम… बालिकाओं के लिए खुला पुस्तकालय अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा, ताले में बंद हुई ज्ञान की दुनिया

ना पानी, ना बिजली, ना वॉशरूम... बालिकाओं के लिए खुला पुस्तकालय अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा..Abhanpur Girls Library: No water, no electricity

Abhanpur Girls Library: ना पानी, ना बिजली, ना वॉशरूम… बालिकाओं के लिए खुला पुस्तकालय अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ा, ताले में बंद हुई ज्ञान की दुनिया

Abhanpur Girls Library | Image Source | IBC24

Modified Date: June 20, 2025 / 03:07 pm IST
Published Date: June 20, 2025 3:07 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभनपुर में छात्राओं के लिए खोला गया पुस्तकालय,
  • एक महीने के भीतर पुस्तकालय अव्यवस्था का शिकार,
  • ताले में बंद हुई ज्ञान की दुनिया,

अभनपुर: Abhanpur Girls Library:  महिला बाल विकास विभाग एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी द्वारा एक माह पूर्व अभनपुर में छात्राओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू किया गया पुस्तकालय अब अव्यवस्था की भेंट चढ़ चुका है। पुस्तकालय में अब ताला लटका हुआ है और वहां आने वाली छात्राएं सुविधाओं के अभाव में लौटने को मजबूर हैं।

Read More : Chhattisgarh Naxal Encounter: माओवादियों का शीर्ष नेतृत्व ढेर, अब बस्तर में 45 से घटकर बचे सिर्फ 15 बड़े लीडर, IG सुंदरराज बोले- आत्मसमर्पण ही आखिरी रास्ता

Abhanpur Girls Library:  पुस्तकालय में न तो वॉशरूम की व्यवस्था है, न पीने के पानी की सुविधा, और न ही बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। ऐसे हालात में छात्राओं के लिए वहां जाकर अध्ययन करना बेहद कठिन हो गया है। स्थानीय छात्राओं और उनके अभिभावकों में इसको लेकर भारी नाराजगी है।

 ⁠

Read More : Ratlam College Students Protest: पेपर बने अच्छे, फिर भी 100 से ज्यादा छात्राओं को मिले 0 नंबर! यूनिवर्सिटी की लापरवाही पर फूटा स्टूडेंट्स का गुस्सा

Abhanpur Girls Library:  जब इस गंभीर मामले में आईबीसी 24 की टीम ने महिला बाल विकास विभाग की अधिकारी से जवाब मांगा तो उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि इस मामले पर सीधे एसडीएम से संपर्क किया जाए। वहीं जब एसडीएम से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने स्वीकार किया कि उन्हें अब तक इस समस्या की जानकारी नहीं थी और उन्होंने आश्वासन दिया कि वे तत्काल संज्ञान लेकर पुस्तकालय में पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था कराएंगे।

Read More : Shajapur Viral Video: गोवंश तस्करी करते पकड़े गए दो युवक, गोरक्षकों ने की पिटाई, पेड़ से बांधकर सौंपा पुलिस को, वीडियो हुआ वायरल

Abhanpur Girls Library:  गौरतलब है कि इस पुस्तकालय का उद्घाटन महज एक माह पूर्व अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू द्वारा बड़े उत्साह के साथ किया गया था। उद्घाटन के समय इसे छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया गया था लेकिन हकीकत में यह पहल शुरुआत से ही अव्यवस्था की भेंट चढ़ गई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।