Abhanpur Illegal Murum Mining: खनिज विभाग की लापरवाही पर नवा रायपुर ASP ने उठाया बड़ा कदम, अभनपुर में अवैध मुरूम खनन पर दबिश

Abhanpur illegal murum mining: छत्तीसगढ़ के अभनपुर क्षेत्र के ग्राम तोरला में एक बार फिर से अवैध मुरूम खनन की शिकायतें सामने आई हैं।

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 01:53 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 01:58 PM IST

abhanpur murum avaidh mining/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अभनपुर में अवैध मुरूम खनन पकड़ा
  • पुलिस ने दो हाईवा और जेसीबी जब्त
  • नवा रायपुर ASP विवेक शुक्ला ने कार्रवाई की

अभनपुर: छत्तीसगढ़ के अभनपुर क्षेत्र के ग्राम तोरला में एक बार फिर से अवैध मुरूम खनन की शिकायतें सामने आई हैं। Abhanpur Illegal Murum Mining के मामले को गंभीरता से लेते हुए नवा रायपुर ASP विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कार्रवाई की। पुलिस ने मौके से दो हाईवा और एक जेसीबी मशीन जब्त कर नवापारा थाना परिसर में रखा।

Abhanpur Illegal Murum Mining: लंबे समय से चल रहा था अवैध खनन

जानकारी के मुताबिक, खनिज विभाग की उदासीनता के कारण Abhanpur Illegal Murum Mining लंबे समय से लगातार चल रहा था। कुछ लोगों को अनुमति कहीं और दी गई थी, लेकिन खनन गतिविधियां कहीं और हो रही थीं, जिससे नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही थीं।

Abhanpur News: खनिज विभाग को पत्र लिखकर मंगाई जा रही है पूरी जानकारी

पुलिस ने बताया कि Abhanpur Illegal Murum Mining मामले में खनिज विभाग को पत्र लिखकर पूरी जानकारी मंगाई जा रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि किसने अनुमति दी थी और वास्तविक खनन स्थल कहाँ था। इसके साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि कौन लोग और संगठन इस अवैध गतिविधि में शामिल थे

CG News: दो हाईवा, एक जेसीबी मशीन जप्त

नवा रायपुर ASP विवेक शुक्ला ने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा जब्त की गई हाईवा और जेसीबी को उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत रखा जाएगा। बताते चलें कि, Abhanpur Illegal Murum Mining के चलते गांव और आसपास के क्षेत्र में पर्यावरणीय नुकसान, धूल और आवाजाही में बाधा जैसी समस्याएं सामने आई हैं। इसके साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि कौन लोग और संगठन इस अवैध गतिविधि में शामिल थे। अधिकारियों का कहना है कि बिना अनुमति मुरूम खनन करना कानूनी रूप से अपराध है और इसकी सख्त सजा कानून के तहत दी जाएगी।

इन्हें भी पढ़ें :-