Reported By: Neeraj Kumar Sharma
,Abhanpur News/Image Source: IBC24
अभनपुर: Abhanpur News: अभनपुर थाना क्षेत्र के आमनेर गांव में नाले से युवक की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि शराब पीने और पिलाने को लेकर हुए विवाद के बाद युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई थी।
मामले की जांच कर रही पुलिस को एक आरोपी के बड़बोलेपन पर शक हुआ जो घटना के दिन सुबह से ही घटनास्थल के आसपास मौजूद था और लगातार बयान बदल रहा था। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हत्या की साजिश का पर्दाफाश हो गया। पुलिस के हाथ एक अहम सुराग उस वक्त लगा जब हत्या से पहले का एक CCTV फुटेज सामने आया जिसमें आरोपी युवक को एक गाड़ी में बैठाकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं।
Abhanpur News: इसी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में चारों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया कि शराब पार्टी के दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि उन्होंने युवक की जान ले ली और फिर उसकी लाश को नाले में फेंक दिया। फिलहाल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।