CG New CM Oath taking Ceremony
CG New CM Oath taking Ceremony: रायपुर। आज छत्तीसगढ़ के नए सीएम विष्णुदेव साय का शपथ ग्रहण समारोह होने जा रहा है। शाम चार बजे नए सीएम शपथ लेंगे। इस दौरान देश के पीएम मोदी भी मौजूद रहेंगे। शपथ लेने के बाद सीएम विष्णु देव साय मंत्रालय पहुचेंगे। घोषणा पत्र के चार वादों को लेकर घोषणा कर सकते हैं। जिसमें 3100 रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी को लेकर ऐलान हो सकता है। वहीं भाजपा काल के बचे 2 साल का बोनस देने का भी ऐलान संभव है। महतारी वंदन योजना शुरू करने का भी ऐलान संभव है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना देने का भी ऐलान कर सकते हैं।
साथ में मंत्रालय में अधिकारी कर्मचारी की संक्षिप्त बैठक ले सकते हैं। घोषणा पूरी करने के लिए मंत्रालय में एक्सरसाइज पूरे हो चुके हैं। बता दें कि यहां शॉर्ट कैबिनेट की बैठक की भी तैयारी की जा रही है। इन सभी वादों को भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में किया था।
भाजपा प्रदेश कार्यालय से देश के गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और बी एल संतोष के साथ ही नए सीएम विष्णुदेव साय शपथ ग्रहण समारोह स्थल पहुंचे हैं। ओम माथुर, नितिन नबीन, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, राजेश अग्रवाल, धर्मजित सिंह, खुशवंत साहेब, अजय जमवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, प्रमोद मिंज, विधायक रामविचार नेताम, भैया लाल राजवाड़े, पुन्नू लाल मोहिले, डोमनलाल, श्याम बिहारी जायसवाल, किरण देव, रोहित साहू, इंद्रकुमार साहू, भावना बोहरा ,अनुज शर्मा समेत तमाम नेता मंच पर मौजूद हैं। इन नेताओं ने अपने क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिवादन भी किया। वहीं साइंस कालेज में मोदी मोदी की गूंज भी सुनाई दी।