Aizaz Debar Metro MoU: एजाज ढेबर के कथित MoU पर भाजपा का निशाना.. कहा, ‘निजी यात्रा पर मास्को गए थे, सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नहीं’..

Aizaz Debar Metro MoU एजाज ढेबर के कथित MoU पर भाजपा का निशाना.. कहा, 'निजी यात्रा पर मास्को गए थे, सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर नहीं

  •  
  • Publish Date - August 23, 2024 / 05:13 PM IST,
    Updated On - August 23, 2024 / 05:17 PM IST

Aizaz Debar Metro MoU

Aizaz Debar Metro MoU : रायपुर। पूर्व मंत्री और भाजपा के विधायक राजेश मूणत ने मेयर एजाज ढेबर के रायपुर में मेट्रो ट्रेन चलाने रूस के साथ एमओयू पर सवाल खड़े किये है। पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने दावा किया कि मेयर ढेबर मास्को (रूस) में जिस परिवहन विकास विभाग की बैठक में हिस्सा लेने की बात कह रहे हैं, उसका निमंत्रण मास्को शहर के डिप्टी मेयर ने दिया था, न कि वहां की सरकार ने। मेयर ढेबर की यह यात्रा व्यक्तिगत है, जिसका पूरा खर्च वही उठा रहे हैं।

Krishna Janmashtami 2024 : बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी की धूम..! भक्तों के लिए जारी हुई एडवाइजरी, यहां देखें दर्शन और आरती का पूरा शेड्यूल 

राज्य सरकार से इसकी कोई अनुमति नहीं ली गई है। मेयर ढेबर सरकार का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हैं, इसलिए यह सरकारी यात्रा भी नहीं है। ऐसा एमओयू दूसरे देश के साथ तभी हस्ताक्षरित किया जा सकता है, जबकि संबंधित विभाग-पदाधिकारी केंद्र सरकार की केबिनेट समिति से मंजूरी मिली हो। मूणत ने यह भी कहा कि अगर मेयर ने कथित एमओयू पर दस्तखत किए हैं, तो इसकी भारत में कोई वैधता ही नहीं है क्योंकि यह उनकी व्यक्तिगत यात्रा है, जिसमें वे सरकार का प्रतिनिधित्व कर ही नहीं रहे हैं।

क्या है मामला?

Aizaz Debar Metro MoU दरअसल रायपुर महापौर एजाज ढेबर इस समय रूस की राजधानी मास्को में हैं और उन्होंने वहीं से यहां मीडिया को बताया था कि उन्होंने रायपुर में लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एमओयू मास्को में परिवहन शिखर सम्मेलन के दौरान किया गया है। वरिष्ठ विधायक राजेश मूणत ने इसी एमओयू को निशाने पर लिया है। और दावा किया है कि कोई भी पदाधिकारी व्यक्तिगत तौर पर किसी अन्य देश में गया हो और वहां कोई भी समझौता करते रहे, तो यह सरकारी तौर पर पूरी तरह अमान्य होगा। पूर्व मंत्री मूणत ने इस पूरे मामले की बिंदुवार व्याख्या भी की है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp