Reported By: Tehseen Zaidi
,Alert At Raipur Railway Station | Image Source | IBC24
रायपुर : Alert At Raipur Railway Station : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ के बाद छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन समेत छत्तीसगढ़ के सभी प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। रेलवे प्रशासन ने RPF (रेलवे सुरक्षा बल) और GRP (राजकीय रेलवे पुलिस) को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं, खासकर उन ट्रेनों में जो प्रयागराज कुंभ मेले के लिए रवाना हो रही हैं।
Alert At Raipur Railway Station : प्रयागराज जाने वाली सभी रूटीन और कुंभ स्पेशल ट्रेनों में अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की गई है। यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रात 9 बजे से 12 बजे तक विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त पुलिस बल और मेडिकल टीम की तैनाती सुनिश्चित की गई है। स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरों से निगरानी बढ़ाई गई है। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए आपातकालीन योजना तैयार की गई है।
Alert At Raipur Railway Station :रेलवे प्रशासन ने रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और GRP को निर्देश दिए हैं कि वे स्टेशन और प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण में विशेष भूमिका निभाएं और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखें। यात्रियों को सुगम यात्रा का अनुभव देने के लिए ट्रैफिक मैनेजमेंट और यात्री सहायता केंद्रों को सक्रिय कर दिया गया है।
Alert At Raipur Railway Station : रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, धैर्य बनाए रखें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें और यदि किसी को असुविधा हो तो रेलवे हेल्पडेस्क या सुरक्षाकर्मियों से संपर्क करें।