Amarjeet Bhagat Statement: “मनपसंद एप” के लिए 90 आबकारी उपनिरीक्षक पद, शराब बेचने में रिकॉर्ड बनाना चाहती है सरकार’ पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान
Amarjeet Bhagat Statement on CGPSC Recruitment: "मनपसंद एप" के लिए 90 आबकारी उपनिरीक्षक पद, शराब बेचने में रिकॉर्ड बनान चाहती है सरकार' पूर्व मंत्री अमरजीत भगत का बड़ा बयान
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने सरकार पर साधा निशाना/ Image Credit: File
रायपुर: Amarjeet Bhagat Statement on CGPSC Recruitment शराब प्रेमियों के लिए इन दिनों सरकार की ओर से लॉन्च किए गए “मनपसंद एप” की चर्चा जोरों पर है। इस एप के जरिए किस ब्रांड की शराब किस दुकान में उपलब्ध है इसकी जानकारी के लिए कस्टमर को अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। वहीं, अब छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की ओर से निकाली गई भर्ती में आबकारी विभाग के लिए रिक्त पदों की संख्या को लेकर सियासत शुरू हो गई है। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की है।
Amarjeet Bhagat Statement on CGPSC Recruitment दरअसल पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “मनपसंद एप” के लिए 90 आबकारी उपनिरीक्षक पद हैं। राज्य सरकार शराब बेचने के मामले में रिकॉर्ड बनाना चाहती है। राज्य सरकार के लिए शराब एक प्रमुख धंधा हो गया है। नए जिलों में डिप्टी कलेक्टर और तहसीलदार की जरूरत है, लेकिन शराब बेचने सबसे ज्यादा आबकारी विभाग में भर्ती की जा रही है।
बता दें कि हाल ही में लोकसेवा आयोग की ओर से 246 पदों पर भर्ती के निए नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी विज्ञापन के अनुसार सबसे ज्यादा रिक्त पद आबकारी विभाग में है। आबकारी विभाग में कुल 90 पदों पर भर्ती की जानी है।

Facebook



