Sai Cabinet Meeting/Image Credit: CGDPR
Sai Cabinet Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में कैबिनेट की 29वीं बैठक 4 जून को मंत्रालय में आयोजित की जाएगी। बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। इस बार आगामी खरीफ सत्र की तैयारी, राज्य में खाद और बीज की उपलब्धता और नक्सल विरोधी अभियान पर चर्चा होगी। बैठक को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई है।
सरकार पहले ही संकेत दे चुकी है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति देने और कृषि क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के लिए व्यापक उपाय किए जाएंगे। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि किसानों के हित में कुछ अहम घोषणाएं की जा सकती हैं। ये भी माना जा रहा है कि तबादला नीति भी जून में लागू होगी और बैन खुलेगा।