B.Ed Assistant Teacher Protest: फिर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे B.Ed सहायक शिक्षक, समायोजन समेत नौकरी बहाल करने की गुहार
फिर से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे B.Ed सहायक शिक्षक..B.Ed Assistant Teacher Protest: Dismissed B.Ed teachers again sit on indefinite strike
B.Ed Assistant Teacher Protest | Image Source | IBC24 File
- बीएड सहायक शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे,
- तूंता माना धरना स्थल पर दे रहे धरना,
- सरकार से समायोजन की मांग कर रहे है,
रायपुर : B.Ed Assistant Teacher Protest: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीएड सहायक शिक्षकों का आक्रोश एक बार फिर सड़कों पर देखने को मिल रहा है। तूंता माना धरना स्थल पर बड़ी संख्या में शिक्षक अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वे सरकार से समायोजन की मांग कर रहे हैं और अपनी नौकरी बहाल करने की गुहार लगा रहे हैं।
B.Ed Assistant Teacher Protest: हाल ही में कोर्ट के आदेश के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने 2600 बीएड सहायक शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया था। इसके विरोध में शिक्षक लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। वे सरकार से मांग कर रहे हैं कि उन्हें फिर से स्कूलों में नियुक्त किया जाए और उनकी आजीविका को सुरक्षित रखा जाए।
B.Ed Assistant Teacher Protest: बर्खास्त शिक्षकों का कहना है कि वे पिछले कई महीनों से अपनी मांगों को लेकर धरना, प्रदर्शन और आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। शिक्षकों का यह भी कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक वे आंदोलन जारी रखेंगे। बीएड सहायक शिक्षकों की मांग हैं की सरकार सभी बर्खास्त शिक्षकों को पुनः नियुक्त करे। भविष्य में ऐसी स्थिति न बने, इसके लिए ठोस नीति बनाई जाए।

Facebook



