Mahadev Satta App
Bhupesh Baghel FIR: रायपुर। 2024 के चुनावी रण में महादेव एप मुद्दे पर छिड़ा सियासी संग्राम कांग्रेस और पूर्व CM भूपेश के लिए गले की फांस बनता जा रहा है। सोमवार को दिनभर बीजेपी के निशाने पर रही पिछली कांग्रेस सरकार और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के खिलाफ EOW ने FIR दर्ज की है. जिसे लेकर BJP के वरिष्ठ नेताओं ने प्रदेशभर में प्रेस कान्फ्रेस कर कांग्रेस को भ्रष्टाचार और घोटालों की जनक बताया। वहीं, कांग्रेस ने पलटवार में कहा कि महादेव ऐप को बचाने भूपेश बघेल पर FIR हुई है।
कांग्रेस ने सफाई दी है कि उनकी भूपेश सरकार ने तो महादेव ऐप पर करवाई की थी। ऐप बंद करने केंद्र और गूगल को पत्र लिखा था। बड़ा सवाल ये कि क्या ये कार्रवाई चुनावी माहौल में सियासी लाभ की मंशा से है? क्या इस मुद्दे पर पूर्व CM अकेले पड़ रहे हैं? क्या इसका खामियाजा चुनाव में किसी दल को उठाना पड़ेगा?
सत्तासीन बीजेपी ने सोमवार को हर संभाग में प्रेस-कॉन्फ्रेंस कर महादेव एप मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर घेरा। कैबिनेट मंत्री, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर में, कैबिनेट मंत्री, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने बिलासपुर में, दुर्ग में विधायक गजेंद्र यादव, अंबिकापुर में विधायक प्रबोध मिंज ने जगदलपुर में भाजपा नेता श्रीनिवास मद्दी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, पिछली भूपेश सरकार को जमकर घेरा।
रायपुर से लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल ने भूपेश बघेल से पूछा कि महादेव ऐप को लेकर शुभम सोनी के वीडियो पर बघेल चुप क्यों हैं ? मामले राजनांदगांव लोकसभा सीट से अपने खिलाफ कांग्रेस प्रत्याशी बनाए गए भूपेश बघेल पर सबसे करारा वारा राजनांदगांव सांसद और बीजेपी प्रत्याशी संतोष पांडेय ने किया। इधर, महादेव एप पर चौतरफा घिरी कांग्रेस का आरोप है कि महादेव ऐप को बचाने भूपेश बघेल पर FIR हुई, जिस पर डिप्टी सीएम ने पटवार कर कहा कि आरोप चोर की दाढ़ी में तिनके जैसे हैं।
Bhupesh Baghel FIR: एक तरफ बीजेपी महादेव एप मामले में कांग्रेस और पूर्व CM भूपेश बघेल को चौतरफा घेर रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस बचाव और सफाई की मुद्रा में है और खुद पर चुनावी दौर में सियासी शिकार किए जाने का आरोप लगा रही है, पर बड़ा सवाल ये कि इस मामले में कांग्रेस के दिग्गज नेता खामोश दिखते हैं, वो मौन क्यों हैं, ऐस में क्या 2024 के लोकसभा चुनाव पर, राजनांदगांव सीट पर इसका असर पड़ेगा…?