Raipur News: रायपुर में जकात के कार्यक्रम में बजरंग दल का हंगामा, स्कूली छात्राओं को बुलाने का विरोध, शुरू होने से पहले ही करना पड़ा बंद

Raipur News: राजधानी रायपुर में जकात फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जाकर हंगामा किया और कार्यक्रम को शुरू होने से पहले ही बंद करवाना पड़ा।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 10, 2026 / 11:59 PM IST,
    Updated On - January 10, 2026 / 11:59 PM IST
HIGHLIGHTS
  • मेडिकल कॉलेज सभागार पहुंचकर नारेबाजी की
  • बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जाकर हंगामा किया
  • शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम  बंद

Raipur News: राजधानी रायपुर में जकात फाउंडेशन के एक कार्यक्रम में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जाकर हंगामा किया और कार्यक्रम को शुरू होने से पहले ही बंद करवाना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक जकात फाउंडेशन संस्था ने मेडिकल कॉलेज सभागार में एक मोटिवेशनल स्पीकर को बुलाकर कार्यक्रम आयोजित किया था।

मेडिकल कॉलेज सभागार पहुंचकर नारेबाजी की

इस कार्यक्रम में दानी गर्ल्स स्कूल की छात्राओं समेत कई सरकारी स्कूल के स्कूली बच्चों को बुलवाया गया था। हिंदू संगठन बजरंग दल इसका विरोध करते हुए मेडिकल कॉलेज सभागार पहुंचकर नारेबाजी की। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बच्चियों को बरगलाने के लिए ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

शुरू होने से पहले ही कार्यक्रम  बंद

हंगामा होता देख पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आयोजनकर्ताओं से कार्यक्रम की लिखित अनुमति का दस्तावेज मांगने पर आयोजनकर्ता कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए, जिससे मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने कार्यक्रम को शुरू होने से पहले ही बंद करवा दिया।

इन्हे भी पढ़ें: