Bharose Ka Sammelan: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का रायगढ़ दौरा आज, ‘भरोसे का सम्मेलन’ में जन सभा को करेंगे संबोधित…

Congress President Mallikarjun Kharge in Bharose Ka Sammelan कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे।

  •  
  • Publish Date - October 4, 2023 / 06:55 AM IST,
    Updated On - October 4, 2023 / 06:59 AM IST

Bharose Ka Sammelan

Bharose Ka Sammelan: रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को रायगढ़ जिले में एक सभा को संबोधित करेंगे। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि रायगढ़ के कोड़ातराई गांव में चार अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम आयोजित होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में शामिल होंगे तथा एक सभा को संबोधित करेंगे।

Read more: Bharose Ka Sammelan : आज रायगढ़ जिले के दौरे पर रहेंगे सीएम भूपेश बघेल, भरोसे का सम्मेलन कार्यक्रम में होंगे शामिल 

उन्होंने बताया कि इस मौके पर राज्य के 82 चयनित विकासखण्डों में निर्मित होने वाले जैतखाम का शिलान्यास होगा तथा शासन की विभिन्न योजना के 3088 लाभान्वित हितग्राहियों को नौ करोड़ आठ लाख 35 हजार रूपये का सामान और सहायता राशि वितरित की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि ‘भरोसे के सम्मेलन’ में राज्य के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) के तहत 539 स्व-सहायता समूहों को 80 लाख 45 हजार रुपए की चक्रीय निधि और 1189 समूहों को सात करोड़ 13 लाख 40 हजार रुपए की सामुदायिक निवेश निधि प्रदान की जाएगी।

इसी तरह श्रम विभाग की मिनीमाता महतारी जतन, मुख्यमंत्री नोनी सशक्तीकरण सहायता, मुख्यमंत्री श्रमिक सियान सहायता, मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक औजार सहायता योजना और अन्य योजनाओं के अंतर्गत 1317 हितग्राहियों को 98 लाख 71 हजार रुपए मूल्य की सामग्री वितरित की जाएगी। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग के तहत किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत तीन लाख 79 हजार रुपए की लागत से 13 हितग्राहियों को नलकूप खनन और अनुदान तथा राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन योजना के अंतर्गत पम्प सेट का वितरण किया जाएगा।

Read more: Building Collapse: 3 मंजिला इमारत गिरने से बड़ा हादसा, कई लोग मलबे में दबे, इलाके में मचा हड़कंप… 

Bharose Ka Sammelan: छत्तीसगढ़ में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है। राज्य में चुनाव के करीब आने के साथ ही प्रमुख राजनीतिक दल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इससे पहले खरगे ने 28 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ‘भरोसे के सम्मेलन’ में सभा को संबोधित किया था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बस्तर जिले का दौरा किया और कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp