रायपुर: प्रदेश के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के शपथ ग्रहण में शामिल होने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दोनों नेता साथ ही साइंस कॉलेज मैदान यानी आयोजन स्थल के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले दोनों ही नेता राजीव गाँधी भवन में आयोजित कांग्रेस के विधायक दल की बैठक में शामिल हुए।
बता दें कि सीएम के तौर पर नाम तय होने के बाद खुद सीएम विष्णुदेव साय ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को फोन कर शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्यौता दिया था। चूंकि आज ही कांग्रेस की बैठक भी आयोजित थी लिहाजा पूर्व सीएम के समारोह में शामिल होने को लेकर संशय था।