Bhupesh Baghel Taunts PM Modi: ’10 बार मरना पसंद, लेकिन मोदी जैसा नहीं बनूँगा…’, पूर्व सीएम के विवादित बयान पर मंत्री नेताम ने दिया करारा जवाब…

छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान ने पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है।

Bhupesh Baghel Taunts PM Modi: ’10 बार मरना पसंद, लेकिन मोदी जैसा नहीं बनूँगा…’, पूर्व सीएम के विवादित बयान पर मंत्री नेताम ने दिया करारा जवाब…

Bhupesh Baghel Taunts PM Modi/ image source: x

Modified Date: December 2, 2025 / 01:17 pm IST
Published Date: December 2, 2025 1:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 10 बार मरना पसंद लेकिन मोदी जैसा बनूँगा नहीं: भूपेश बघेल
  • कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने किया पलटवार
  • मोदी ईश्वरी शक्ति हैं,कांग्रेसी समझ नहीं पा रहे हैं

Bhupesh Baghel Taunts PM Modi: छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के एक बयान ने पूरे राजनीतिक माहौल में हलचल पैदा कर दी है। बघेल ने कहा, “मैं 10 बार मरना पसंद करूँगा, लेकिन मोदी जैसा नहीं बनूँगा।” उनका यह बयान तेजी से वायरल हो गया है और भाजपा नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अपमान बताते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा है।

रामविचार नेताम ने किया पलटवार

इसी बीच छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम ने भूपेश बघेल पर जोरदार पलटवार करते हुए कहा, “मोदी एक ईश्वरीय शक्ति हैं। कांग्रेसी उन्हें समझ ही नहीं पा रहे हैं। मोदी बनने के लिए करोड़ों लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना पड़ता है।” नेताम ने आगे कहा कि “मोदी जैसा बनना संभव ही नहीं है, क्योंकि उनके जैसा त्याग, समर्पण और अनुशासन हर किसी में नहीं होता।”

राजनीति में तेज़ हुई जुबानी जंग

भूपेश बघेल के बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में बयानबाज़ी तेज़ हो गई है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस आज नीतियों की राजनीति न कर, केवल व्यक्तिगत हमलों तक सीमित रह गई है। उनका आरोप है कि इस तरह के बयान कांग्रेस की “हताशा और हतबलता” दिखाते हैं।

 ⁠

 नेताम ने बताया, मोदी को क्यों कहा ‘ईश्वरीय शक्ति’

रामविचार नेताम ने अपने बयान में मोदी की कार्यशैली और नेतृत्व की तुलना करते हुए कहा कि, मोदी ने भारत को वैश्विक राजनीति में एक मजबूत स्थान दिलाया। करोड़ों लोगों का विश्वास उन्हीं के नेतृत्व से जुड़ा है। देश की उम्मीदों पर खरा उतरना हर किसी के बस की बात नहीं। नेताम ने कहा कि मोदी का नेतृत्व सिर्फ राजनीतिक नहीं बल्कि “आध्यात्मिक और राष्ट्रवादी ऊर्जा से भरा हुआ” है।

इन्हें भी पढ़ें :-


लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।