Bhupesh cabinet’s decision: शराब की बॉटलिंग में अन्य कंपनियों को भी मिलेगा मौका, औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को नहीं लगेगा टैक्स

Bhupesh cabinet's decision: एक अहम फैसला औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों को लेकर की भी किया गया है, अब स्थानीय नगरीय निकाय इन उद्योगों से टैक्स नहीं ले सकेगीं यह फैसला भी आज कैबिनेट में लिया गया है।

Bhupesh cabinet’s decision: शराब की बॉटलिंग में अन्य कंपनियों को भी मिलेगा मौका, औद्योगिक क्षेत्र के उद्योगों को नहीं लगेगा टैक्स

Kotwar Monthly Remuneration Hike

Modified Date: September 2, 2023 / 09:24 pm IST
Published Date: September 2, 2023 9:22 pm IST

Bhupesh cabinet’s decision today: रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज मंत्रिमंडल की अहम बैठक संपन्न हुई, इसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। जिसमें एक अहम फैसला यह भी है कि नॉन ब्रांडेड शराब की बॉटलिंग व्यवस्था में भी बदलाव किया गया है अभी तक सिर्फ तीन कंपनियां इसकी बॉटलिंग करती थी अब इसे अन्य संस्थाओं के लिए भी ओपन किया जाएगा।

राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के करीब 7 लाख पात्र परिवारों के लिए राज्य सरकार के हिस्से की राशि जारी करने का फैसला ले लिया है। चुनाव से ठीक पहले यह फैसला काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि इस मुद्दे पर बीजेपी लगातार मुखर थी और राज्य सरकार पर गरीबों का मकान छीनने का आरोप लगा रही थी । इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए राज्य सरकार ने 47 हजार 90 उन गरीब परिवारों को भी मकान देने का फैसला किया है जो 2011 की सर्वे सूची में शामिल नहीं थे लेकिन आवासहीन थे।

एक अहम फैसला औद्योगिक क्षेत्र में स्थापित उद्योगों को लेकर की भी किया गया है, अब स्थानीय नगरीय निकाय इन उद्योगों से टैक्स नहीं ले सकेगीं यह फैसला भी आज कैबिनेट में लिया गया है। हाल के वर्षों में जिन सरकारी कर्मचारियों की नियुक्ति हुई है, उन्हें 70, 80 और 90% स्टाइपेंड के रूप में वेतन दिया जाता था, यह सिस्टम खत्म कर दिया गया है अब सभी को 100 फ़ीसदी वेतन मिलेगा। एक बड़ा फैसला राज्य लोक सेवा आयोग की परीक्षा को लेकर भी किया गया है।

 ⁠

Bhupesh cabinet’s decision today पीएससी की परीक्षा में अब इंटरव्यू में 150 की जगह सिर्फ 100 अंक होगा। एक अहम फैसला वाहनों की कीमत को लेकर के भी किया गया है छत्तीसगढ़ में अब वहां की कीमत निर्माता कंपनी द्वारा तय की गई कीमत एवं राज्य में प्रचलित टैक्स के आधार पर तय होगा ना कि अलग-अलग डीलरशिप की मर्जी से।

बता दें कि आज राहुल गांधी छत्तीसगढ़ दौरे पर थे, वे युवा मितान क्लब के सम्मेलन में शामिल हुए थे, उसके बाद उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक भी ली थी। राहुल गांधी के दिल्ली रवाना होने के बाद आनन फानन में कैबिनेट की बैठक निवास में आयोजित की गई जिसमें कैबिनेट में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है।

read more: Bhupesh cabinet decision today: भूपेश कैबिनेट के फैसले: बांधों की सुरक्षा के लिए नियुक्त होंगे इंजीनियर, निर्माता और टैक्स से तय होगा वाहन का मूल्य 

read more: Bhupesh Cabinet Big decisions: भूपेश कैबिनेट के बड़े फैसले: सिविल सेवा में 150 की जगह 100 का इंटरव्यू, इन सरकारी कर्मचारियों को​ मिलेगा भवन

read more: Bhupesh cabinet decision: भूपेश कैबिनेट ने लिए बड़े फैसले, PM आवास योजना की जारी होगी राशि, नए भर्ती हुए लोगों को 100 फ़ीसदी मिलेगा वेतन, स्टाइपेंड वाली व्यवस्था खत्म


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com