Big theft in Shivnath Express: शिवनाथ एक्सप्रेस से 70 लाख की चोरी.. डायमंड, सोने-चांदी की ज्वेलरी और नगदी ले उड़े शातिर चोर

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 09:59 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 10:05 PM IST

Big theft in Shivnath Express || Image- Shivnath Express/18239 Picture & Video

HIGHLIGHTS
  • ट्रेन यात्रा के दौरान कारोबारी दंपती का बैग चोरी।
  • बैग में थे हीरे, सोने-चांदी के जेवर और नकदी।
  • कुल 70 लाख की संपत्ति चोरी, जांच जारी है।

Big theft in Shivnath Express: रायपुर: शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे गोंदिया निवासी कारोबारी दिनेशभाई पटेल और उनकी पत्नी के साथ बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गोंदिया और दुर्ग के बीच यात्रा के दौरान अज्ञात चोर दंपती का बैग लेकर फरार हो गए।

Read More: Ambikapur News: फांसी के फंदे पर लटकती मिली नवविवाहिता की लाश, 8 दिन पहले ही हुई थी शादी, इलाके में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि दंपती गोंदिया से रायपुर होकर फ्लाइट के जरिए दिल्ली में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। वे ट्रेन के एसी-2 कोच के HA-1 में सीट नंबर 19 और 21 पर सफर कर रहे थे।

Read Also: Sudhanshu trivedi on Rajya Sabha: ‘आपने उड़ता तीर क्यों पकड़ लिया?’ दिग्विजय पर सुधांशु त्रिवेदी ने कसा तंज 

Big theft in Shivnath Express: चोरी हुए बैग में हीरे, सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी समेत लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति थी। घटना के बाद रेलवे और जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।

1. सवाल: चोरी की यह घटना कब और कहाँ हुई?

जवाब: यह घटना गोंदिया और दुर्ग के बीच ट्रेन यात्रा के दौरान हुई, जब दंपती शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी-2 कोच में सफर कर रहे थे।

2. सवाल: पीड़ित कौन हैं और वे कहाँ जा रहे थे?

जवाब: पीड़ित गोंदिया निवासी कारोबारी दिनेशभाई पटेल और उनकी पत्नी हैं, जो रायपुर से फ्लाइट द्वारा दिल्ली में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे।

3. सवाल: चोरी में क्या-क्या सामान चोरी हुआ है?

जवाब: चोरी हुए बैग में हीरे, सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी समेत करीब 70 लाख रुपये की संपत्ति थी।