Publish Date - April 4, 2025 / 09:59 PM IST,
Updated On - April 4, 2025 / 10:05 PM IST
Big theft in Shivnath Express || Image-
Shivnath Express/18239 Picture & Video
HIGHLIGHTS
ट्रेन यात्रा के दौरान कारोबारी दंपती का बैग चोरी।
बैग में थे हीरे, सोने-चांदी के जेवर और नकदी।
कुल 70 लाख की संपत्ति चोरी, जांच जारी है।
Big theft in Shivnath Express: रायपुर: शिवनाथ एक्सप्रेस में सफर कर रहे गोंदिया निवासी कारोबारी दिनेशभाई पटेल और उनकी पत्नी के साथ बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। जानकारी के अनुसार, गोंदिया और दुर्ग के बीच यात्रा के दौरान अज्ञात चोर दंपती का बैग लेकर फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि दंपती गोंदिया से रायपुर होकर फ्लाइट के जरिए दिल्ली में अपनी बेटी से मिलने जा रहे थे। वे ट्रेन के एसी-2 कोच के HA-1 में सीट नंबर 19 और 21 पर सफर कर रहे थे।
Big theft in Shivnath Express: चोरी हुए बैग में हीरे, सोने-चांदी की ज्वेलरी और नकदी समेत लगभग 70 लाख रुपये की संपत्ति थी। घटना के बाद रेलवे और जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। चोरों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।