Raipur Viral Video: रायपुर में सड़क पर बर्थडे पार्टी! ट्रैफिक रोककर केक काटा, पटाखे फोड़े, हाईकोर्ट आदेश की खुलेआम धज्जियां, अब वकार आलम समेत कई लोगों पर केस दर्ज

Raipur Viral Video: रायपुर में सड़क पर बर्थडे पार्टी! ट्रैफिक रोककर केक काटा, पटाखे फोड़े, हाईकोर्ट आदेश की खुलेआम धज्जियां, पर पुलिस अब तक बेखबर

  •  
  • Publish Date - September 19, 2025 / 08:04 PM IST,
    Updated On - September 19, 2025 / 08:04 PM IST

Raipur Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना,
  • सड़क पर केक कटिंग और आतिशबाजी,
  • ट्रैफिक रोककर केक काटा,

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर से हाईकोर्ट के आदेशों और कानून की धज्जियां उड़ाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें लोगों की जान खतरे में डाली गई है। गुरुवार रात के तीन से चार वीडियो सामने आए हैं जिनमें अनवर आलम नामक युवक अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर ट्रैफिक रोककर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इन वीडियो में हर्ष गुप्ता, सजल सिंह भाठिया और अन्य युवक भी शामिल हैं।

युवक न सिर्फ बीच सड़क पर गाड़ियों के बीच केक काट रहे हैं बल्कि आतिशबाजी भी कर रहे हैं। एक वीडियो में तो एक युवक जलते हुए पटाखे की लट लेकर गाड़ियों के बीच दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सब खरोरा थाने से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर हो रहा था लेकिन अब तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

यह वही मामला है जब आईबीसी 24 ने पहले ऐसी ही खबरें प्रसारित की थीं तो हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया था और राज्य के मुख्य सचिव से शपथ पत्र तक जमा करने का आदेश दिया था। पिछली बार जब पुलिस ने सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की तो कोर्ट ने इसे फटकारते हुए आरोपियों पर अपराध दर्ज करने के साथ-साथ डीडी नगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने तक का निर्देश दिया था। अब आईबीसी 24 में खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई की बात कही है।

इन्हे भी पढ़ें

क्या रायपुर में हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी हो रही है?

रायपुर में हाल ही में एक घटना सामने आई है जिसमें कुछ युवक सड़क पर ट्रैफिक रोककर केक काट रहे थे और आतिशबाजी कर रहे थे। इस घटना ने हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी को फिर से उजागर किया है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या पुलिस और प्रशासन आदेशों को प्रभावी तरीके से लागू कर रहे हैं।

पुलिस को कार्रवाई में देर क्यों हुई?

इस घटना में खरोरा थाने से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर युवकों ने सड़क पर अव्यवस्था फैलाई, लेकिन पुलिस ने तुरंत कोई कार्रवाई नहीं की। हालांकि, मीडिया की रिपोर्ट के बाद अब पुलिस ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

सड़क पर अव्यवस्था फैलाने पर किस कानून के तहत कार्रवाई होती है?

सड़क पर अव्यवस्था फैलाने और सार्वजनिक सुरक्षा के लिए खतरनाक गतिविधियां करने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालान और साथ ही आईपीसी (Indian Penal Code) के तहत अपराध दर्ज किया जा सकता है।

क्या इस घटना पर पुलिस को उच्च स्तर से कोई निर्देश मिला है?

हाईकोर्ट ने पहले भी इस तरह की घटनाओं को लेकर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया था। इसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

इस तरह की घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है?

ऐसी घटनाओं से बचने के लिए सख्त पुलिस निगरानी और जागरूकता अभियान चलाए जाने चाहिए, ताकि लोग सड़क पर खतरनाक गतिविधियां करने से बचें और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।