Raipur Viral Video/Image Source: IBC24
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक बार फिर से हाईकोर्ट के आदेशों और कानून की धज्जियां उड़ाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें लोगों की जान खतरे में डाली गई है। गुरुवार रात के तीन से चार वीडियो सामने आए हैं जिनमें अनवर आलम नामक युवक अपने दोस्तों के साथ बीच सड़क पर ट्रैफिक रोककर केक काटते हुए नजर आ रहे हैं। इन वीडियो में हर्ष गुप्ता, सजल सिंह भाठिया और अन्य युवक भी शामिल हैं।
युवक न सिर्फ बीच सड़क पर गाड़ियों के बीच केक काट रहे हैं बल्कि आतिशबाजी भी कर रहे हैं। एक वीडियो में तो एक युवक जलते हुए पटाखे की लट लेकर गाड़ियों के बीच दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। चौंकाने वाली बात यह है कि ये सब खरोरा थाने से सिर्फ 200 मीटर की दूरी पर हो रहा था लेकिन अब तक पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।
यह वही मामला है जब आईबीसी 24 ने पहले ऐसी ही खबरें प्रसारित की थीं तो हाईकोर्ट ने इस पर संज्ञान लिया था और राज्य के मुख्य सचिव से शपथ पत्र तक जमा करने का आदेश दिया था। पिछली बार जब पुलिस ने सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्रवाई की तो कोर्ट ने इसे फटकारते हुए आरोपियों पर अपराध दर्ज करने के साथ-साथ डीडी नगर थाना प्रभारी पर कार्रवाई करने तक का निर्देश दिया था। अब आईबीसी 24 में खबर प्रसारित होने के बाद पुलिस ने इस पर कार्रवाई की बात कही है।