Kiran Singh Dev Statement
BJP Election Committee Meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज बुलाई गई बीजेपी चुनाव समिति की बैठक खत्म हो गई है। वहीं, बैठक खत्म होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव का बयान सामने आया है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिहाज से बैठक हुई है। कार्य योजना को कैसे क्रियान्वित करना है और कौन-कौन से कार्यक्रम किया जाना है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा, कि लोकसभावार समिति की बैठक हुई है, जिसमें सभी विषयों पर चर्चा भी हुई है। मोदी जी के चेहरे की बात स्वभाविक है। विश्व के मानचित्र पर भी देखें तो मोदी जी बड़े नेता हैं। किरण सिंहदेव ने कहा, कि जीत का मापदंड सबसे बड़ा होगा। 11 में से 11 सीट जीते यह तय हुआ है।
नामों के पैनल को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा, कि संयोजन किया जाना है, आगे आप सभी को पता चलेगा। राहुल गांधी के दौरे को लेकर कहा, कि इंडी गठबंधन से पहले न्याय कर लें, जिस जगह से उनकी न्याय यात्रा गुजर रही है। वहां से एक-एक इंडी गठबंधन इनसे अलग हो रहा है।