PM Modi has changed the definition of politics: BJP National President J.P. Nadda
JP Nadda Chhattisgarh visit : रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी पार्टियां चुनाव को लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां कर रही है। वहीं, नामांकन रैली में भी पार्टियां जमकर ताकत लगा रही है। ऐसे में प्रदेश में केंद्रीय मंत्रियों का धुंआदार दौरा भी देखने को मिल रहा है।
इसी बीच आज से दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा छ्त्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बता दें की जेपी नड्डा आज शाम को रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद वे कल रायपुर में मोदी के मन की बात सुनेंगे। फिर कल डोंगरगढ़, पंडरिया, चंद्रपुर में सभा को संबोधित करेंगे।