Brijmohan agrawal on chhattisgarhiawad
Brijmohan Agrawal on CM Bhupash Baghel रायपुर: 2023 के विधान सभा चुनाव की तैयारियां जोरो से शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री जनता के लिए ऐसा कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। जो वोट कटने कारण बने। इसिलिए वे जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया हैं। सीएम बघेल ने हर संभव प्रयास किया हैं कि ग्रामीण और नीचे तबके के लोगों का भी विकाश हो सके। सीएम बघेल के अनुसार विकाश के लिए छत्तीसगढ़ियावाद का होना अति आवश्यक हैं। जिस पर सियासत छिड़ गई हैं। भाजपा नेता और पूर्व मंत्री ब्रजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ियावाद को लेकर बयान दिया हैं। जिसके अनुसार सिर्फ छत्तीसगढ़िया वाद से कुछ नहीं होगा कहा हैं।
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कही ये बात
Brijmohan Agrawal on CM Bhupash Baghel भूपेश सरकार को लेकर पूर्व कृषि और संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है। जिसमें कहा गया कि सिर्फ छत्तीसगढ़ियावाद से कुछ नहीं होगा। छत्तीसगढ़ की जनता को विकाश चाहिए। आवास, बिजली, पानी और जरुरत की चीज चाहिए । आगे नेता ने कहा कि कौन छत्तीसगढ़िया है, कौन नहीं ये कहने से कुछ नहीं होगा। छत्तीसगढ़ की जनता अपना आशीर्वाद देकर बता रही हैं। ये सब आपको कहने या फि मार्क करने की जरुरत नहीं होती हैं।