Winter Special Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी… शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का ऐलान, बुकिंग हो गई शुरू, ऐसे चेक करें टाइमिंग और रूट और शेड्यूल

Winter Special Train: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी... शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का ऐलान, बुकिंग हो गई शुरू, ऐसे चेक करें टाइमिंग और रूट और शेड्यूल

  •  
  • Publish Date - December 3, 2025 / 07:36 PM IST,
    Updated On - December 3, 2025 / 07:40 PM IST

Winter Special Train/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा!
  • दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का ऐलान
  • बिलासपुर-यलहंका शीतकालीन स्पेशल ट्रेन

रायपुर: Winter Special Train: शीतकालीन के दौरान ट्रेनों में यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये उन्हें कंफर्म बर्थ के साथ यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बिलासपुर-यलहंका-बिलासपुर के मध्य 5-5 फेरे के लिये साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है । इस गाड़ी में पर्याप्त संख्या में सीट उपलब्ध है |
गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका(बेंगलुरु) शीतकालीन स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से दिनांक 02 दिसम्बर 2025 से 30 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को तथा गाड़ी संख्या 08262 यलहंका(बेंगलुरु) -बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन यलहंका से दिनांक 03 दिसम्बर 2025 से 31 दिसम्बर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी । इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनादगाँव, डोंगरगढ़ एवं गोंदिया स्टेशनों में दिया गया है |

शीतकालीन स्पेशल ट्रेन का ऐलान (Bilaspur Yelahanka special train)

Winter Special Train: इस शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में 01 एसएलआरडी, 03 सामान्य, 04 स्लीपर, 02 एसी-III इकोनामी, 08 एसी-III, 01 एसी -II तथा जनरेटर कार सहित कुल 20 कोच की सुविधा उपलब्ध है  ।   गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका  शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में दिनाँक 02 दिसम्बर 2025 को एसी-III में -323, एसी-III इकॉनमी में -54, दिनाँक 09 दिसम्बर 2025 को एसी-II में – आरएसी-3, एसी-III में – 372, एसी-III इकॉनमी में -103 एवं स्लीपर में 130, दिनाँक 16 दिसम्बर 2025 को एसी-II में – 21,  एसी-III में – 423, एसी-III इकॉनमी में -109  एवं स्लीपर में 174, दिनाँक 23  दिसम्बर 2025 को एसी-II में – 20,  एसी-III में – 403, एसी-III इकॉनमी में -72 एवं स्लीपर में 156, दिनाँक 30  दिसम्बर 2025 को एसी-II में -24, एसी-III में – 418, एसी-III इकॉनमी में -109 एवं स्लीपर में 175 बर्थ उपलब्ध है । यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

बिलासपुर-यलहंका ट्रेन 2 से 31 दिसंबर तक चलेगी (Winter special train news)

Winter Special Train: इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08262 यलहंका-बिलासपुर शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में दिनाँक 03 दिसम्बर 2025 को एसी-II में – 22, एसी-III में -438, एसी-III इकॉनमी में -85, दिनाँक 10 दिसम्बर 2025 को एसी-II में – 22, एसी-III में – 475, एसी-III इकॉनमी में -122 एवं स्लीपर में 55, दिनाँक 17 दिसम्बर 2025 को एसी-II में – 29,  एसी-III में – 471, एसी-III इकॉनमी में -125  एवं स्लीपर में 178, दिनाँक 24 दिसम्बर 2025 को एसी-II में – आरएसी 1,  एसी-III में – 426, एसी-III इकॉनमी में -115 दिनाँक 31  दिसम्बर 2025 को एसी-II में -34, एसी-III में – 476, एसी-III इकॉनमी में -125 एवं स्लीपर में 178 बर्थ उपलब्ध है । यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं।

यह भी पढ़ें

“बिलासपुर-यलहंका शीतकालीन स्पेशल ट्रेन कब चलेगी?”

गाड़ी संख्या 08261 बिलासपुर-यलहंका शीतकालीन स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से 02 दिसंबर 2025 से 30 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी। वहीं, 08262 यलहंका-बिलासपुर ट्रेन यलहंका से 03 दिसंबर 2025 से 31 दिसंबर 2025 तक प्रत्येक बुधवार को चलेगी।

“शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में कितनी बर्थ उपलब्ध हैं?”

प्रत्येक ट्रेन में कुल 20 कोच हैं, जिनमें 01 SLRD, 03 सामान्य, 04 स्लीपर, 02 एसी-III इकॉनमी, 08 एसी-III, 01 एसी-II और 01 जनरेटर कार शामिल है। बर्थ की संख्या प्रत्येक तारीख और कोच वर्ग के अनुसार भिन्न है।

“यात्री शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में कैसे आरक्षण कर सकते हैं?”

यात्री अपनी सुविधा अनुसार आरक्षण कर सकते हैं और आरक्षित सीट का लाभ उठा सकते हैं। बर्थ की उपलब्धता के अनुसार टिकट बुक करना आवश्यक है।