CG AAP News: ‘आम आदमी पार्टी कांग्रेस की बी टीम’.. इस्तीफे के बाद पार्टी पर जमकर बरसे पूर्व पदाधिकारी, जानें और क्या कहा..

  •  
  • Publish Date - January 16, 2024 / 02:10 PM IST,
    Updated On - January 16, 2024 / 02:10 PM IST

रायपुर: आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने वाले प्रदेश अध्यक्ष कोमल हूपेन्डी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ जमकर हमला बोला हैं। हूपेन्डी और इस्तीफा दीने वाले प्रदेश उपाध्यक्ष ने संयुक्त रूप से आरोप लगाया है कि केजरीवाल की ऍम आदमी पार्टी कांग्रेस से मिली हुई और उनकी बी टीम हैं। वे कभी भी कांग्रेस के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ते। उत्तराखंड, हिमाचल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में भी यही हुआ। वे झूठे सपने दिखाकर कार्यकर्ता को खड़ा करते हैं। और फिर चुनाव के समय जनता और कार्यकर्ता को धोखा देते हैं।

Dhar Latest News: पोते की मौत का सदमा, दादा ने भी तोड़ा दम.. चाइनीज मांजे से कटकर हुई थी मासूम कनिष्क की मौत

पूर्व पदाधिकारियों ने कहा कि छत्तीसगढ़ में लू के थपेड़े में इंजेक्शन लेकर हमने चुनाव प्रचार किया। लेकिन चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन से समझौता कर सबको धोखा दिया। इसी से आहत होकर हमने इस्तीफा दिया हैं।

गौरतलब हैं कि आम आदमी पार्टी के छग प्रदेश प्रमुख और पार्टी के सबसे बड़े आदिवासी चेहरा रहे कोमल हूपेन्डी ने पार्टी को अलविदा कह दिया हैं। उनके साथ ही प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद मिरी और प्रदेश सचिव व कोरबा क्षेत्र के दिग्गज समाजसेवी विशाल केलकर ने भी आम आदमी पार्टी से नाता तोड़ लिया हैं। इस तरह पार्टी के पूरे शीर्ष नेतृत्व ने आम आदमी के प्रदेश इकाई को तगड़ा झटका दिया हैं।

OP Choudhary News: ‘प्रदेश में ट्रांसफर उद्योग चलाया.. पोस्ट को मंडी की नीलामी की तरह बेचा’.. मंत्री ओपी चौधरी का कांग्रेस पर तीखा पलटवार

कोमल हूपेन्डी के ही नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के ज्यादातर सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। 2018 के विधानसभा चुनाव में खुद कोमल हुपेंडी को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। कांग्रेस और बीजेपी के बाद वे तीसरे स्थान पर रहे थे। 2023 में पार्टी ने फिर से कोमल हुपेंडी भानूप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र विधायक की टिकट दी मगर इसमें भी हार गए। पार्टी के नाकामी का आलम यह रहा कि उनके एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाए।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करे