CG Assembly Budget Session 2025 : कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज, छग विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को इन मुद्दों पर घेरने बनाएगी रणनीति

कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज...CG Assembly Budget Session 2025: Congress Legislature Party meeting today, will make strategy

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - February 24, 2025 / 07:00 AM IST,
    Updated On - February 24, 2025 / 07:00 AM IST

CG Assembly Budget Session 2025 | Image Source | IBC24

HIGHLIGHTS
  • आज होगी कांग्रेस विधायकों की बैठक
  • नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत करेंगे बैठक की अध्यक्षता
  • आज शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष के निवास में होगी बैठक

रायपुर : CG Assembly Budget Session 2025 :  छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल बढ़ने वाली है, क्योंकि कांग्रेस विधायकों की महत्वपूर्ण बैठक आज होने जा रही है। इस बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत करेंगे। बैठक आज शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के निवास पर आयोजित होगी। बैठक में सरकार को लॉ एंड ऑर्डर, कई योजनाओं में गड़बड़ी, धान खरीदी, कोरबा के फ्लोरा मैक्स फाइनेंस कंपनी और कवासी लखमा की गिरफ्तारी जैसे कई मुद्दों पर रणनीति तैयार की जाएगी।

Read More : Global Investors Summit-2025: 25 फरवरी को GIS के समापन सत्र में शामिल होंगे अमित शाह, यहां देखें मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

CG Assembly Budget Session 2025 :  विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की जाएगी। कांग्रेस विधायकों के बीच समन्वय और सत्र के दौरान प्रमुख मुद्दों पर चर्चा होगी। राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति और जनता से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहेंगे और आगामी रणनीतियों पर चर्चा करेंगे। विधानसभा सत्र में सरकार को प्रभावी तरीके से घेरने के लिए विशेष योजना तैयार की जाएगी।

Read More : MP News: GIS-2025 के लिए सजकर तैयार हुई राजधानी.. सीएम ने किया लॉन्च किया ‘स्वागतम बड़ा’ वीडियो, सांस्कृतिक विरासत और पर्यटन की दिखी झलक

CG Assembly Budget Session 2025 :  बता दे की छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो रहा है। बजट सत्र में कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक आमने-सामने दिखेंगे। इससे पहले की आज विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने बजट सत्र को लेकर विस्तृत जानकारी दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा में कल से बजट सत्र की शुरुआत हो रही है। 21 मार्च तक चलने वाले बजट सत्र में कुल 17 बैठकें होगी। तीन मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। इससे पहले कि कल पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन उल्लेख के बाद राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी। फिर 27 और 28 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

 

कांग्रेस विधायकों की बैठक कब और कहां होगी?

बैठक आज शाम 6 बजे नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत के निवास पर आयोजित होगी।

इस बैठक की अध्यक्षता कौन करेगा?

बैठक की अध्यक्षता नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत करेंगे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य क्या है?

बैठक में विधानसभा के बजट सत्र में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी और पार्टी की आगामी योजनाओं पर चर्चा होगी।

क्या इस बैठक में सभी कांग्रेस विधायक शामिल होंगे?

हां, बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहेंगे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे।

इस बैठक का छत्तीसगढ़ की राजनीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

इस बैठक में बनाई गई रणनीति से बजट सत्र के दौरान सरकार पर दबाव डाला जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ की राजनीति में हलचल बढ़ सकती है।