CG B.Ed Teacher Protest News Today: ‘फाड़ दिए कपड़े…किया बैड टच, फिर जोर जबर्दस्ती कर ठूंस दिए बस में’ प्रर्दशन कर रहे B.Ed सहायक शिक्षकों का गंभीर आरोप
CG B.Ed Teacher Protest News Today: 'फाड़ दिए कपड़े...किया बैड टच, फिर जोर जबर्दस्ती कर ठूंस दिए बस में' प्रर्दशन कर रहे B.Ed सहायक शिक्षकों का गंभीर आरोप
CG B.Ed Teacher Protest News Today / प्रर्दशन कर रहे B.Ed सहायक शिक्षकों का गंभीर आरोप / Image Source: IBC24
रायपुर: CG B.Ed Teacher Protest News Today समायोजन की मांग लेकर आंदोलन कर रहे B.Ed सहायक शिक्षकों ने रविवार को राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब के सामने प्रदर्शन किया। बताया जा इस दौरान सहायक शिक्षकों के परिजन भी मौजूद थे। वहीं, प्रदर्शनकारियों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस की टीम ने उन्हें मौके से हटाया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि इस दौरान उनके साथ पुलिसकर्मियों ने बदसलूकी है। इतना ही नहीं महिला प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उनके कपड़े फाड़े और बैड टच किया।
CG B.Ed Teacher Protest News Today मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात पुलिस की टीम ने प्रदर्शनकारी B.Ed सहायक शिक्षकों को मौके से हटाया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने उन्हें बलपूर्वक बस में बैठाया। बताया जा रहा है कि प्रर्दशनकारियों को बस में बैठाने के दौरान कई लोगों को चोट भी आई है, जिसके बाद कई सहायक शिक्षकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार की सुबह बर्खास्त शिक्षकों ने मंत्री बंगले का घेराव कर दिया था। समायोजन की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे शिक्षक सुबह 5 बजे अचानक मंत्री के बंगले पहुंचे और यहां गेट के बाहर बैठकर नारेबाजी शुरू कर दी। काफी देर तक समझाइश के बाद जब प्रदर्शनकारी नहीं उठे, तब पुलिस ने जबरदस्ती उन्हें हटाया और गिरफ्तार कर लिया।

Facebook



