बिरनपुर हिंसा : कांग्रेस का BJP पर बड़ा आरोप, ‘भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सामने लगवाई थी घर में आग’

कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ल ने कहा हैं की भाजपा के लोग मिलने के नाम पर दंगा फैला रहें है.

  •  
  • Publish Date - April 18, 2023 / 05:59 PM IST,
    Updated On - April 18, 2023 / 06:05 PM IST

CG Biranpur violence news : बिरनपुर में पिछले दिनों सामने आएं हिंसा की तपिस भले ही वक़्त के साथ थमती नजर आ रही हो लेकिन इस हिंसा को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच बयानबाजी का दौरा जारी हैं। सीएम भूपेश बघेल के बेमेतरा दौरे के बावजूद बिरनपुर नहीं जाने को लेकर आग बबूला हुई भाजपा को कांग्रेस की तरफ से जवाब मिला हैं। इसके साथ ही कांग्रेस ने बीजेपी पर अराजकता फैलाने का आरोप लगाया हैं।

पुरानी पेंशन योजना के लिए जारी हुआ ऑफिस मेमोरेंडम, कर्मचारियों को अब भी अधिसूचना और SOP का इंतजार

अतीक अहमद की जिंदगी पर पर बनेगी फिल्म, माफियाराज की कहानी से होगी UP फिल्म सिटी की शुरुआत

CG Biranpur violence news : इस मामले पर कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ल ने कहा हैं की भाजपा के लोग मिलने के नाम पर दंगा फैला रहें है। उन्होंने बड़ा आरोप लगाते हुए दावा की प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सामने घर में आग लगवाई थी। उन्होंने सीएम के दौरे से जुड़े विरोध का जवाब देते हुए बताया की मुख्यमंत्री पीड़ित से बात कर चुके है, करवाई हो रही है। मंत्री रविंद्र चौबे भी पीड़ित परिवार से जाकर मुलाकात कर चुके है। भाजपा स्मृति लोप का शिकार है और इसे राजनीतिक मुद्दा बना रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें