CG Budget 2024: वित्तमंत्री ओपी चौधरी का भाषण, 2028 तक राज्य का GDP 10 लाख करोड़ का लक्ष्य, 10 स्तंभों पर करेंगे काम
CG Budget 2024: वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट को पेश किया जा रहा है। इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि हमारा 2028 तक राज्य का GDP 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। इसके लिए हम 10 स्तंभों पर काम कर लक्ष्य को पूरा करेंगे।
CG Budget 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पर चौथे कार्यकाल का पहला बजट आज पेश किया जा रहा है। वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने बजट को पेश किया जा रहा है। इस दौरान वित्तमंत्री ने कहा कि हमारा 2028 तक राज्य का GDP 10 लाख करोड़ करने का लक्ष्य है। इसके लिए हम 10 स्तंभों पर काम कर लक्ष्य को पूरा करेंगे।
बजट के पिलर्स
– ज्ञान
– तकनीकी सुधार
– पूंजीगत व्यय
– प्राकृतिक संसाधनों का समेकित इस्तेमाल
– सेवा के नए क्षेत्रों को प्रोत्साहन
– निजी निवेश को बढ़ावा
– बस्तर, सरगुजा फोकस
– विकेंद्रीकृत विकास
– छत्तीसगढ़ी कला, संस्कृति
– क्रियान्वयन की ताकत
1. GYAN (ज्ञान) मतलब- गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी
2. तकनीकी आधारित व्यवस्था- प्रशासनिक कामकाज व शासकीय सेवा आदि सब में होगा तकनीकी उन्नयन और डिजीटलाइजेशन। न खाऊंगा न खाने दूंगा को आगे लेकर जाएंगे। 266 करोड़ रुपए से तकनीकी पर आधारित सुधारों के लिए अलॉकेट किया गया। 5 लाख करोड़ से 10 लाख करोड़ तक स्टेट जीडीपी लेकर जाएंगे
3. पूंजीगत निवेश- 20 फीसद की वृद्धि करेंगे। पिछले 5 साल में सिर्फ 12 परसेंट थी।
4. शक्तिपीठों का बनेगा कॉरिडोर, 5 शक्तिपीठों को बनाएंगे धार्मिक टूरिज्म
5. लाल फीताशाही खत्म करेंगे। ऑनलाइन परिमिशन, कम से कम परमिशन सिस्टम बनाएंगे।
6. निजी क्षेत्र के निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा
7. बस्तर-सरगुजा की ओर भी देखो…एयर कनेक्टिविटी, इको टूरिज्म, नेचुरोपौथी, लघु वनोपज प्रसंस्करण, उद्यानिकी, मछली पालन जैसे अधोस्तंभों को बढ़ावा मिलेगा।
8- विकेंद्रीकृत विकास क्षेत्र (डीडीपी)- भौगोलिक विशेषताओं को ध्यान में रखकर काम करेंगे।
– रायपुर-भिलाई- को एससीआर (SCR) एनसीआर की तरह बनाएंगे। घोषणापत्र का वादा किया पूरा।
– बिलासपुर, दुर्ग, अंबिकापुर, कोरबा, रायगढ़, जगदलपुर बनेंगे विकास के ग्रोथ इंजन
– कोरबा, जांजगीर, रायगढ़, सिलतरा जैसे औद्योगिक क्षेत्रों को बढ़ाएंगे।
– ग्रामीण क्षेत्रों को आगे बढ़ाएंगे।
9- छत्तीसगढ़ संस्कृति का विकास करेंगे।
10 – दुनियाभर में चल रही अच्छी कोशिशों का स्वागत करेंगे। हम इनके लिए छत्तीसगढ़ आर्थिक सलाहकार परिषद (CEAC) बनाएंगे।
CG Budget 2024 today live
read more: छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में गिरफ्तार पुलिसकर्मी को बर्खास्त किया गया
इसके पहले वित्तमंत्री विधानसभा पहुंचे और कैबिनेट की बैठक में बजट का अनुमोदन हुआ, और सीएम साय की उपस्थिति में वित्तमंत्री ने बजट में हस्ताक्षर किए।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की साय सरकार के बजट आने से पहले लोगों को काफी उम्मीदें थी। डबल इंजन की सरकार आने के बाद मोदी की गारंटी वाले बजट का इंतजार सबको था। लोगों का कहना है कि शिक्षा स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही चुनावी वादों को बजट के जरिए पूरा किया जाना चाहिए।
छत्तीसगढ़ में आज पेश होने वाले बजट को लेकर रायगढ़ जशपुर क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें काफी बढ़ गई। ऐसा इसलिए क्योंकि इस क्षेत्र से न सिर्फ विष्णुदेव साय सीएम हैं बल्कि बजट पेश करने वाले वित्त मंत्री ओपी चौधरी भी रायगढ़ क्षेत्र से हैं। लोगों का कहना है कि लंबे समय से रायगढ़ से लेकर सरगुजा तक आदिवासी क्षेत्र की उपेक्षा हो रही थी चूंकि सीएम स्वयं का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र से हैं ऐसे में क्षेत्र के विकास को लेकर नई उम्मीद जगी हैं। लोगों को लगता है कि बजट छत्तीसगढ़ के विकास में नया अध्याय लिखेगा।
read more:

Facebook



