Publish Date - March 11, 2025 / 08:34 AM IST,
Updated On - March 11, 2025 / 09:57 AM IST
CG Budget 2025 Session | IBC24
HIGHLIGHTS
विधानसभा बजट सत्र का 11वां दिन आज,
प्रश्नकाल में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल को देना होगा जवाब,
जर्जर सड़क के मुद्दे पर डिप्टी CM अरुण साव देंगे जवाब,
रायपुर : Raipur News : आज छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज 11वां दिन है जिसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है। खासकर प्रश्नकाल के दौरान विपक्ष सत्ता पक्ष को घेरने के लिए कई अहम सवालों पर रणनीति बनाया गया हैं। CG Budget 2025 Session
CG Budget 2025 Session: मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल को प्रश्नकाल के दौरान विभिन्न सवालों का जवाब देना होगा। सत्ता पक्ष और विपक्ष के तीखे सवालों का सामना इन मंत्रियों को करना पड़ सकता है। गिरौदपुरी धाम के लिए स्वीकृत राशि में अनियमितता का मुद्दा ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के तहत उठाया जाएगा।
CG Budget 2025 Session: जर्जर सड़क का मुद्दा पर उपमुख्यमंत्री अरुण साव जवाब देंगे। आज की बैठक में लखनलाल देवांगन के विभागों से जुड़े बजट प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। इस बजट सत्र में राज्य के विकास कार्यों, योजनाओं की पारदर्शिता और भविष्य की योजनाओं को लेकर गहन चर्चा होने की उम्मीद है। खासकर गिरौदपुरी धाम और जर्जर सड़कों से संबंधित विषयों पर बहस के दौरान विपक्ष द्वारा सरकार को घेरने की संभावना जताई जा रही है।
"रायपुर विधानसभा बजट सत्र" में आज किन मुद्दों पर चर्चा होगी?
आज प्रश्नकाल में मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और दयालदास बघेल सवालों का सामना करेंगे। गिरौदपुरी धाम के लिए स्वीकृत राशि में अनियमितता और जर्जर सड़क के मुद्दे पर चर्चा होगी।
"गिरौदपुरी धाम" से जुड़ा मुद्दा क्या है?
गिरौदपुरी धाम के लिए स्वीकृत राशि में अनियमितता का मामला विधानसभा सत्र में उठाया जाएगा।
"उपमुख्यमंत्री अरुण साव" आज किस विषय पर जवाब देंगे?
उपमुख्यमंत्री अरुण साव जर्जर सड़कों के मुद्दे पर जवाब प्रस्तुत करेंगे।
"लखनलाल देवांगन" के विभागों पर किस प्रकार की चर्चा होगी?
बजट चर्चा के तहत आज लखनलाल देवांगन के विभागों से संबंधित प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा होगी।
"रायपुर बजट सत्र" का मुख्य उद्देश्य क्या है?
बजट सत्र का उद्देश्य राज्य की योजनाओं, विकास कार्यों और वित्तीय स्थिति पर चर्चा कर महत्वपूर्ण निर्णय लेना है।