CG CD Scandal Case: सीडी कांड मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल और विनोद वर्मा की कोर्ट में पेशी, CBI के विशेष अदालत में रख रहे अपना पक्ष

सीडी कांड मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल और विनोद वर्मा की कोर्ट में पेशी...CG CD Scandal Case: Former CM Bhupesh Baghel and Vinod Verma

CG CD Scandal Case: सीडी कांड मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल और विनोद वर्मा की कोर्ट में पेशी, CBI के विशेष अदालत में रख रहे अपना पक्ष

CG CD Scandal Case | Image Source | IBC24


Reported By: Tehseen Zaidi,
Modified Date: March 4, 2025 / 01:58 pm IST
Published Date: March 4, 2025 1:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीडी कांड मामला,
  • मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल और विनोद वर्मा की कोर्ट में पेशी,
  • CBI के विशेष अदालत में रख रहे अपना पक्ष,

रायपुर : CG CD Scandal Case:  छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित सीडी कांड मामले में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। इस मामले के आरोपी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा CBI की विशेष अदालत में पेश हुए। CBI के विशेष अदालत में दोनों आरोपी अपने वकील के माध्यम से अपना पक्ष रख रहे है।  यह मामला छत्तीसगढ़ की राजनीति में लंबे समय से चर्चा में बना हुआ है और इसकी सुनवाई पर पूरे राज्य की नजरें टिकी हुई हैं।

Read More : Naxal Operation Plan In CG : नक्सलवाद पर अब अंतिम प्रहार! बस्तर में सक्रिय नक्सली अब मांगेंगे पानी, इतने हजार जवान बीहड़ों में तैनात

क्या है सीडी कांड मामला?

CG CD Scandal Case:  यह मामला वर्ष 2017 का है जब छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक कथित अश्लील सीडी वायरल होने का आरोप सामने आया था। इस सीडी में कथित तौर पर उस समय के एक वरिष्ठ भाजपा नेता का नाम जोड़ा गया था। इस मामले को लेकर काफी विवाद हुआ था और इसके पीछे भूपेश बघेल एवं विनोद वर्मा की संलिप्तता की बात सामने आई थी।

 ⁠

Read More : 10th-12th Board Exam Paper Leaked : 10वीं और 12वीं की परीक्षा के पेपर बेचने का झांसा, ग्रुप बनाकर करता था फ्रॉड, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश

CBI की जांच और कोर्ट में सुनवाई

CG CD Scandal Case:  इस मामले की जांच CBI को सौंपी गई थी, जिसके बाद कई बार इस पर सुनवाई हो चुकी है। अब CBI की विशेष अदालत में इस केस की अगली सुनवाई हुई, जिसमें भूपेश बघेल और विनोद वर्मा व्यक्तिगत रूप से उपस्थित हुए। फिलहाल अदालत में सुनवाई जारी है और आने वाले दिनों में इस मामले में महत्वपूर्ण फैसले आ सकते हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे इस केस में क्या नया मोड़ आता है।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।