CG Dhan Kharidi Kendra 2025: समिति प्रबंधकों को नौकरी से निकालने का आदेश, जानिए धान खरीदी शुरू होने से पहले सरकार ने अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला
CG Dhan Kharidi Kendra 2025: समिति प्रबंधकों को नौकरी से निकालने का आदेश, जानिए धान खरीदी शुरू होने से पहले सरकार ने अचानक क्यों लिया ऐसा फैसला
CG Dhan Kharidi Kendra 2025: समिति प्रबंधकों को नौकरी से निकालने का आदेश / Image: File
- छत्तीसगढ़ में 15 नवंबर से धान उपार्जन
- हड़ताल पर बैठे पांच समिति प्रबंधकों की सेवाएं समाप्त
- अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण काम प्रभावित
रायपुर: CG Dhan Kharidi Kendra 2025 News खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन 15 नवम्बर 2025 से प्रारम्भ करने की तैयारी की जा रही है। राज्य की 2058 पैक्स समितियों के अधीन स्थापित 2739 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जाएगी। पैक्स समितियों के सहकारी कर्मचारी संघ एवं कंप्यूटर ऑपरेटर संघ द्वारा चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। राज्य शासन के अधिकारियों द्वारा हड़ताली कर्मचारियों से मांगों के संबंध में चर्चा की गई, किन्तु कर्मचारी अपनी मांगों पर अडिग बने हुए हैं। हड़ताल के कारण समितियों में लोकहित में धान खरीदी की तैयारी, रबी ऋण वितरण, पीडीएस आदि गतिविधियां प्रभावित हुई हैं।
CG Dhan Kharidi Kendra 2025 News हड़ताली कर्मचारियों को कार्य पर लौटने के निर्देश दिए गए थे तथा सक्षम अधिकारी द्वारा कार्य पर उपस्थित होने का नोटिस भी जारी किया गया था। इसके बावजूद समिति प्रबंधक एवं डाटा एंट्री ऑपरेटर कार्य पर उपस्थित नहीं हुए और न ही किसी प्रकार का लिखित जवाब प्रस्तुत किया।
समितियों के संचालक मंडल ने इसे गंभीर दुराचार मानते हुए संबंधित कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की है। आज 14 नवंबर को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति छाती, जिला धमतरी के प्रबंधक नरेन्द्र साहू, बोरतलाव समिति, जिला राजनांदगांव के प्रबंधक ईश्वर श्रीवास, पैक्स सोसाइटी चांपा के प्रबंधक गोविंद नारायण मिश्रा, समिति प्रबंधक गठुला, जिला राजनांदगांव के किशुन देवांगन, तथा सेवा सहकारी समिति लखनपुर के प्रबंधक चंद्रप्रताप सिंह की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। इस कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही के बाद प्रदेश के अनेक समिति प्रबंधक एवं कर्मचारी कार्य पर वापस लौटने लगे हैं।

Facebook



