Reported By: Star Jain
,Bhopal Power Cut Today | Source : File Photo
रायपुर: CG Electricity Rate छत्तीसगढ़ में इस बार बिजली की दरें बढ़ने के संकेत मिल रहे है। वित्तिय वर्ष 2024-25 के लिए बिजली वितरण कंपनी ने नियामक आयोग के पास अपनी याचिका दायर कर दी है, जिसमें कंपनी ने लगभग 4400 करोड़ रुपए के घाटे का आंकलन दिया है। इसमें पिछले वर्षों के नुकसान को भी शामिल किया गया है।
CG Electricity Rate बिजली कंपनी की ओर से नियामक आयोग को दिए गए आवेदन में घरेलू उपभोक्ताओं को छोड़ बाकी सभी श्रेणी में बिजली की दरों में औसत बढ़ोतरी के लिए सुझाव दिए गए है। साथ ही साथ उद्योगों को दिए जाने वाले लोड फैक्टर इंसेंटिव में भी कटौती की बात कही गई है।
नियामक आयोग के चेयरमेन हेमंत वर्मा के मुताबिक बिजली कंपनी की याचिका पर दावा आपत्ती मंगाई जाएगी और उसके बाद उस पर जन सुनवाई करके बिजली की दरें तय की जाएगी।