CG Helicopter Rental Cost : हेलीकॉप्टर से सफर के लिए सरकार ने खर्चे किए इतने करोड़ रुपए, सीएम साय ने सदन मे दिया जवाब

हेलीकॉप्टर से सफर के लिए सरकार ने खर्चे किए इतने करोड़ रुपए...CG Helicopter Rental Cost: Government spent so many crores of rupees

CG Helicopter Rental Cost : हेलीकॉप्टर से सफर के लिए सरकार ने खर्चे किए इतने करोड़ रुपए, सीएम साय ने सदन मे दिया जवाब

CG Helicopter Rental Cost | Image Source | IBC24

Modified Date: March 5, 2025 / 03:11 pm IST
Published Date: March 5, 2025 3:11 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सरकार द्वारा किराए पर लिए हेलीकॉप्टर का मुद्दा,
  • सरकार ने 249 करोड़ रु हेलीकॉप्टर का किराया दिया,
  • वर्ष 2021-22 से जनवरी 25 तक हेलीकॉप्टर का किराए दिए,

रायपुर: CG Helicopter Rental Cost : छत्तीसगढ़ विधानसभा में कांग्रेस विधायक इंद्र साव द्वारा राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर किराए संबंधी खर्च को लेकर सवाल किया गया। इस पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने लिखित जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2021-22 से जनवरी 2025 तक राज्य सरकार ने हेलीकॉप्टर सेवाओं के लिए 249 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान किया है। यह राशि गुड़गांव स्थित ढिल्लन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड और एयर किंग चार्टर प्राइवेट लिमिटेड को दी गई।

Read More : Chhattisgarh Assembly Budget Session: छत्तीसगढ़ के अधिकारी का कारनामा, अपनी पत्नी के नाम पर निकाल लिया सरकारी पैसा, अब विधानसभा तक पहुंच गई बात

वर्षवार हेलीकॉप्टर किराए का खर्च

  • वर्ष 2021-22 में हेलीकॉप्टर कंपनियों को ₹24.82 करोड़ का भुगतान किया गया।
  • वर्ष 2022-23 में यह खर्च बढ़कर ₹78.70 करोड़ हो गया।
  • वर्ष 2023-24 में सरकार ने ₹89.50 करोड़ का भुगतान किया।
  • वर्ष 2024-25 में 31 जनवरी तक ₹56.11 करोड़ का भुगतान किया जा चुका है।
  • कुल भुगतान: ₹249.15 करोड़ से अधिक।

Read More : MP CG IT Raid News: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में आईटी की दबिश, इन 10 ठिकानों पर दूसरे दिन भी छापेमारी जारी, जांच में मिले कई अहम सबूत

 ⁠

सदन में गरमाया मुद्दा, पक्ष-विपक्ष में तेज हुई राजनीति

CG Helicopter Rental Cost :  हेलीकॉप्टर किराए पर किए गए भारी-भरकम खर्च का मामला विधानसभा में गर्मा गया। विपक्ष ने सरकार पर अनावश्यक खर्च का आरोप लगाते हुए कहा कि यह जनता के पैसे की बर्बादी है। कांग्रेस ने मांग की कि सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि इन हेलीकॉप्टर सेवाओं का सही उपयोग कहां हुआ। वहीं सत्तारूढ़ दल ने जवाब दिया कि यह खर्च प्रशासनिक यात्राओं और आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए किया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।