CG IPS Transfer: बदले गए बिलासपुर के आईजी.. अब अजय यादव को मिली कमान, छाबड़ा बने खुफिया चीफ

  •  
  • Publish Date - August 28, 2023 / 06:59 PM IST,
    Updated On - August 28, 2023 / 06:59 PM IST

6 IPS Officers Transfer in UP

रायपुर : राज्य के गृह विभाग ने प्रदेश के दो आईपीएस अफसरों के पदस्थापना में बड़ा फेरबदल किया है। (CG IPS Transfer Today) जारी लिस्ट के मुताबिक़ बिलासपुर के आईजी आनंद छाबड़ा को राज्य का नया ख़ुफ़िया चीफ बनाया गया है। वही आईपीएस अजय यादव को बिलासपुर महानिरीक्षक के तौर पर नै तैनाती दी गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें