CG Maandey Badhottari
रायपुर : चुनाव पूर्व सीएम भुपेश बघेल ने प्रदेश के शासकीय सेवाओं में नियोजित सफाईकर्मियों और रसोइयों को चुनाव पूर्व बड़ी सौगात दी है। (CG Honorarium Increased) सरकार ने इनके मानदेय में वृद्धि की है। इस बारे में आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार अंशकालीन साफकर्मियों और मध्यान्ह भोजन कार्य में नियोजित रसोइयों के मानदेय में 500-500 रुपये का इजाफा किया गया है। देखें आदेश।