Publish Date - May 21, 2025 / 01:36 PM IST,
Updated On - May 21, 2025 / 01:36 PM IST
CG News | Image Source | IBC24 File
रायपुर: CG News: छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी 33 जिलों में STF का गठन किया गया है। यह पहली बार है जब राज्य स्तर पर अवैध प्रवासियों, विशेषकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान और तलाश के लिए एक समर्पित टीम बनाई गई है। इस पहल का उद्देश्य राज्य में राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करना है।
CG News: राजधानी रायपुर में एसटीएफ की कमान एएसपी ममता देवांगन को सौंपी गई है। वहीं दुर्ग जिले में डीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, राजनांदगांव में एएसपी राहुल देव शर्मा और कवर्धा में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल को एसटीएफ प्रभारी नियुक्त किया गया है।
CG News: राज्य सरकार ने अधिकांश जिलों में एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। ये टीमें स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करेंगी और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई भी करेंगी।
छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में अवैध प्रवासियों, विशेषकर बांग्लादेशी और रोहिंग्या मुसलमानों की पहचान और तलाश के लिए STF का गठन किया है ताकि राज्य की राष्ट्रीय सुरक्षा और कानून व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा सके।
एसटीएफ की कमान रायपुर में किसे सौंपी गई है?
रायपुर में एसटीएफ की कमान एएसपी ममता देवांगन को सौंपी गई है।
एसटीएफ के प्रभारी किसे नियुक्त किया गया है?
दुर्ग जिले में डीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी, राजनांदगांव में एएसपी राहुल देव शर्मा और कवर्धा में एएसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल को एसटीएफ प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसटीएफ की जिम्मेदारी क्या होगी?
एसटीएफ की टीमों का मुख्य कार्य संदिग्ध गतिविधियों की निगरानी करना और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई करना होगा। वे स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय बनाकर काम करेंगी।
क्या STF का गठन राज्य के सभी जिलों में हुआ है?
हां, छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य के सभी 33 जिलों में STF का गठन किया है।