No Fuel without PUCC: राजधानी में इन वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पेट्रोल.. अब हर हाल में जरूरी होगा सर्टिफिकेट, परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान..

No Fuel without Pollution Certificate: दिल्ली की एयर क्वालिटी शनिवार को लगातार दूसरे दिन 'अत्यंत खराब' श्रेणी में बनी रही, हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत में इसमें मामूली सुधार हुआ था। शनिवार रात 10 बजे औसत एक्यूआई 391 रहा।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 08:18 AM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 08:18 AM IST

No Fuel without Pollution Certificate || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • बिना PUC पेट्रोल नहीं मिलेगा
  • GRAP-4 के नियम स्थायी लागू
  • BS-6 से नीचे वाहन बैन

No Fuel without Pollution Certificate: नई दिल्ली: देश की राजधानी में ऐसे वाहन मालिक जो अभी भी पुराने और अमानक वाहनों में फर्राटे भर रहें है, उनकी समस्या बढ़ने वाली है। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि राजधानी में ‘गंभीर’ वायु प्रदूषण को कम करने के प्रयासों के तहत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी)-4 के तहत दो प्रतिबंधों को स्थायी कर दिया गया है।

पुलिस लाइसेंस सर्टिफिकेट रखना अनिवार्य

पीटीआई समाचार एजेंसी के अनुसार, सिरसा ने स्थायी प्रतिबंधों की घोषणा करते हुए कहा कि अगले आदेश तक वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) के बिना वाहनों को पेट्रोल उपलब्ध नहीं कराया जाएगा।

No Fuel without Pollution Certificate: बता दें कि, दिल्ली सरकार ने इस सप्ताह की शुरुआत में इसे स्थायी उपाय के रूप में अधिसूचित किया था। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया था। इसके तहत वाहन मालिकों के लिए वैध पीयूसी (पुलिस लाइसेंस सर्टिफिकेट) रखना अनिवार्य हो गया है।

पहला प्रतिबंध पीयूसी प्रमाणपत्र से संबंधित

मंत्री सिरसा ने शुक्रवार को कहा कि, “जीआरएपी-4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों में से दो को स्थायी कर दिया गया है। पहला प्रतिबंध पीयूसी प्रमाणपत्र से संबंधित है। अगले आदेश तक आपको पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना कहीं भी पेट्रोल नहीं मिलेगा।” उन्होंने आगे कहा कि, “दिल्ली के बाहर से आने वाले वे वाहन जो भारत स्टेज VI (बीएस6) से नीचे हैं, उन्हें भी दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा।”

No Fuel without Pollution Certificate: बता दें कि, दिल्ली की एयर क्वालिटी शनिवार को लगातार दूसरे दिन ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में बनी रही, हालांकि इस सप्ताह की शुरुआत में इसमें मामूली सुधार हुआ था। शनिवार रात 10 बजे औसत एक्यूआई 391 रहा। मंगलवार (23 दिसंबर) को वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गिरकर ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया था, जिसके बाद बुधवार को इसमें सुधार हुआ और यह ‘खराब’ श्रेणी में आ गया, जहां औसत AQI 271 रहा। शुक्रवार को वायु गुणवत्ता में फिर से गिरावट आई।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. दिल्ली में बिना पीयूसी प्रमाणपत्र क्या प्रतिबंध लगाया गया है?

बिना वैध पीयूसी प्रमाणपत्र वाले वाहनों को पेट्रोल पंप पर ईंधन नहीं मिलेगा

Q2. GRAP-4 के कौन से नियम स्थायी किए गए हैं?

पीयूसी अनिवार्यता और BS-6 से नीचे बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध स्थायी हुआ

Q3. दिल्ली में वायु गुणवत्ता की स्थिति कैसी बनी हुई है?

दिल्ली की हवा अत्यंत खराब श्रेणी में है और AQI लगभग 391 दर्ज किया गया