Amit Shah Assam Visit: दो दिनों तक असम के दौरे पर होंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे इन परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

Amit Shah Assam Visit: अमित शाह गुवाहाटी के ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन भी करेंगे। यह परिसर 5,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाले भव्य सभागार से युक्त है। नई दिल्ली रवाना होने से पहले गृह मंत्री इसी परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

  •  
  • Publish Date - December 28, 2025 / 08:59 AM IST,
    Updated On - December 28, 2025 / 10:35 AM IST

Amit Shah Assam Visit || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • अमित शाह दो दिन असम दौरे पर
  • बटद्रवा थान पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन
  • गुवाहाटी में सुरक्षा परियोजनाओं की सौगात

Amit Shah Assam Visit: गुवाहाटी: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, गुवाहाटी पहुंचने के बाद गृह मंत्री कोइनाधारा स्थित राजकीय अतिथि गृह में रात्रि विश्राम करेंगे।

शहीदों को श्रद्धांजलि, बटद्रवा थान परियजना का उद्घाटन

सोमवार को अमित शाह नवनिर्मित ‘शहीद स्मारक क्षेत्र’ पहुंचकर घुसपैठियों के खिलाफ असम आंदोलन में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वे नागांव जिले के बटद्रवा थान जाएंगे, जहां वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान स्थित इस ऐतिहासिक धार्मिक स्थल के पुनर्विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे।

इससे पहले मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा था कि बटद्रवा थान को अतिक्रमण से मुक्त कर उसकी पवित्रता और भव्यता को पुनः स्थापित किया गया है। उन्होंने इसे असम की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा का उदाहरण बताया।

गुवाहाटी पुलिस आयुक्त कार्यालय और ICCCS का उद्घाटन

Amit Shah Assam Visit: बटद्रवा थान कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री गुवाहाटी लौटेंगे, जहां वे गुवाहाटी पुलिस आयुक्त कार्यालय की नई इमारत और शहर की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एकीकृत कमांड और कंट्रोल सिस्टम (ICCCS) का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के अनुसार, यह सिस्टम गुवाहाटी में लगे 2,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की निगरानी करेगा, जिससे सुरक्षा और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली को मजबूती मिलेगी।

ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर में जनसभा

उसी दिन अमित शाह गुवाहाटी के ज्योति बिष्णु सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन भी करेंगे। यह परिसर 5,000 लोगों की बैठने की क्षमता वाले भव्य सभागार से युक्त है। नई दिल्ली रवाना होने से पहले गृह मंत्री इसी परिसर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. अमित शाह असम दौरे पर कब पहुंचेंगे?

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार रात दो दिवसीय असम दौरे पर गुवाहाटी पहुंचेंगे

Q2. बटद्रवा थान परियोजना का क्या महत्व है?

यह परियोजना श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान की पवित्रता और सांस्कृतिक विरासत को पुनर्स्थापित करती है

Q3. ICCCS से गुवाहाटी को क्या लाभ मिलेगा?

ICCCS से गुवाहाटी में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और आपातकालीन प्रतिक्रिया बेहतर बनेगी